सेहत से खिलवाड़ : सरसों के तेल के पैकेट में तारामीरा का तेल

हमीरपुर के व्यक्ति ने की शिकायत, डिपो से लिए जाएंगे सैंपल

सुशील। हमीरपुर

सरकारी राशन के डिपो में बिक रहे सरसों के तेल के पैकेट में तारामीरा तेल बेचकर लोगों की सेहत से खिलवाड़ किया जा रहा है। इसकी शिकायत तलाशी गांव के विजय कुमार ने खाद्य आपूर्ति विभाग से की है। विजय कुमार का कहना है कि जब वे राशन के डिपो से तेल लेकर घर गए तब जाकर पता चला की पैकेट में सरसों के बजाय तारामीरा का तेल है। उनका कहना है कि उनके घर में उनकी वृद्ध मां है जोकि हार्ट की पेशेंट है। तारामीरा का तेल उनके लिए घातक सिद्ध हो सकता है।

शिकायतकर्ता का कहना है कि यदि राशन के डिपो में सरसों तेल के पैकेट में तारामीरा का तेल दिया जा रहा है तो यह बहुत ही गलत बात है। मामले की गहनता से जांच होनी चाहिए। वही इस संदर्भ में डीएफएससी हमीरपुर शिवराम राही का कहना है कि यदि ऐसा है तो संबंधित डिपो से सैंपल भरे जाएंगे।