इंजीनियरों को समझाई ईवीएम-वीवीपैट तैयार करने की प्रक्रिया

उज्ज्वल हिमाचल। हमीरपुर

लोकसभा आम चुनाव-2024 के उम्मीदवारों को चुनाव चिह्नों के आवंटन के बाद ईवीएम-वीवीपैट की कमिशनिंग यानि ईवीएम-वीवीपैट को मतदान के लिए तैयार करने की प्रक्रिया में नियुक्त होने वाले हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रशिक्षित अभियंताओं एवं सहायक अधिकारियों के लिए जिला परिषद के हॉल में एक प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया। एसडीएम एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार सोनी के निर्देशानुसार आयोजित इस प्रशिक्षण सत्र के दौरान मास्टर टेªनर इंजीनियर विजय चौहान ने प्रशिक्षित इंजीनियरों एवं सहायक अधिकारियों को ईवीएम-वीवीपैट की कमिशनिंग के संबंध में कई महत्वपूर्ण जानकारियां दीं।

उन्होंने बताया कि लोकसभा आम चुनाव-2024 के लिए हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र को आवंटित ईवीएम-वीवीपैट की कमिशनिंग 22 मई को सुबह 10 बजे ब्वायज सीनियर सेकेंडरी स्कूल हमीरपुर में आरंभ होगी। विजय चौहान ने सभी प्रशिक्षित इंजीनियरों और सहायक अधिकारियों से कहा कि वे इस प्रक्रिया के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों की अक्षरशः अनुपालना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर अरुण कतना, सुरजीत सिंह चौहान और अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट हमीरपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...