एसडीएम व अन्य आला अधिकारियों ने यूथ हॉस्टल में किया पौधारोपण

तलविन्दर सिंह। बनीखेत

एसडीएम डलहौजी व आला अधिकारियों ने यूथ हॉस्टल डलहौजी में पौधारोपण किया। इस अवसर पर पौधारोपण के बारे में चर्चा गोष्टी की गई। एसडीएम डलहौजी ने बताया कि डलहौजी को किस तरह से हरा भरा रखना है। उन्होंने प्रबंधन संबंधी सभी अधिकारियों से विचार-विमर्श किया। हिमालय नेचर क्लब के सदस्य कुणाल जोशी ने कहा कि 1995 से यह दिन मरुस्थलीकरण और सूखे के प्रभावों से निपटने के लिए अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए मनाया जाता है। 1994 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 17 जून को “वर्ल्ड दे टु कॉम्बेट डेसर्टीफिकेशन एन्ड ड्राउट” के रूप में घोषित किया था।

यह लोगों को यह याद दिलाने का एक अनूठा अवसर है कि मरुस्थलीकरण से प्रभावी ढंग से निपटा जा सकता है, समाधान संभव हैं और सभी स्तरों पर भागीदारी और सहयोग महत्वपूर्ण है। यह दिवस के अनुसंधान में हिमालया नेचर कल्बने डलहौजी संभागीय प्रशासन विभाग, डलहौजी वन विभाग, हीलदारी संस्था, युथ होस्टेल, नगर परिषद् डलहौजी, राजस्व विभाग डलहौजी और नेचर एजुकेशन एन्ड अवेरनेस के साथ मिलके डेसर्टीफिकेशन, ड्राउट और वेस्ट मैनेजमेन्ट के ऊपर विचार विमर्श किया।

इस खास दिन के मौके पर युथ होस्टल डलहौजी के आसपास वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी रखा गया था, जिसमें मुख्यातिथि के रूप में डलहौजी एसडीएम जगन ठाकुर तथा अतिथि विशेष के तौर पर डलहौजी डीएसपी विशाल वर्मा उपस्थित रहे और उनके द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इस कार्यक्रम में डलहौजी तहसीलदार राजेश जरियल, डलहौजी नायब तहसीलदार अजय सिंह, डलहौजी पटवारी जितेंद्र शर्मा, नगर परिषद डलहौजी के जूनियर इंजीनियर संजीव प्रकाश, डलहौजी वन विभाग के सुप्रीटेंडेंट सतपाल शर्मा, बीओ अनील कुमार, गार्ड राज कुमार, हीलदारी संस्था के आयुष सिंघ और विशाल, युथ हॉस्टल मेनेजर देवेंद्र शर्मा और यूथ हॉस्टल के कर्मचारियों ने भाग लिया।