नूरपुर स्वास्थ्य खंड ने “कायाकल्प कार्यक्रम” के तहत जीते 5 पुरस्कार

विनय महाजन। नूरपुर

 

नुरपुर कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद प्रदेश सरकार के प्रयासों से स्वास्थ्य विभाग ने गत वर्षों में कई उपलब्धियां हासिल कर नए आयाम स्थापित किये हैं। कोरोना महामारी के दौरान भी प्रदेश सरकार के कुशल प्रबंधन से स्वास्थ्य विभाग ने जहां लोगों के लिये बेहतर इलाज, कोरोना टेस्टिंग, ट्रेसिंग, ट्रीटमेंट तथा वैक्सीनेशन कार्य को सुनिश्चित बनाया है, वहीं कोविड से जंग लड़ रहे कई गंभीर मरीजों को समय पर बेहतर उपचार उपलब्ध करवा कर नई जिंदगी दी है।

  • 13 स्वास्थ्य खंडों में पीएचसी लदोड़ी ने झटका पहला स्थान, मिलेगा 2 लाख का नकद इनाम

कोरोनाकाल में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के अलावा स्वास्थ्य विभाग ने अन्य क्षेत्रों में भी कई उपलब्धियां अर्जित की हैं। केंद्र सरकार द्वारा देश भर में वर्ष 2015 में स्वच्छ भारत अभियान के तहत शुरू किए गए कायाकल्प कार्यक्रम के लिए नूरपुर स्वास्थ्य खंड ने एक साथ पांच इनाम हासिल कर अपनी अलग पहचान स्थापित की है। इस कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य संस्थानों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने, अस्पतालों के रखरखाव, स्वच्छता, संक्रमण नियंत्रण,बेहतर प्रबंधन सहित अन्य जरूरी निर्धारित मापदंडो के आधार पर बेहतर कार्य करने के लिए चुने जाने पर पुरस्कृत किया जाता है। इसी कड़ी में नूरपुर स्वास्थ्य खंड के तहत पांच स्वास्थ्य संस्थानों को वर्ष 2020 के दौरान बेहतर कार्य करने में सभी मानकों के आधार पर अव्वल पाया गया है।


उपमंडल के तहत ग्रामीण क्षेत्र में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,लदोड़ी को जिला के 13 स्वास्थ्य खंडों में प्रथम रहने का गौरव प्राप्त हुआ है, जबकि पीएचसी बरंडा तथा सदवां के कार्यों को भी बेहतर आंका गया है। इसके अतिरिक्त हेल्थ वेलनेस सेन्टर एवम स्वास्थ्य उपकेंद्र काथल तथा थोड़ा भलून को भी इनाम के लिए चुना गया है। इस योजना के तहत पीएचसी, लदोड़ी को 2 लाख रुपए की नकद राशि दी जाएगी जबकि हेल्थ वेलनेस सेन्टर एवम स्वास्थ्य उपकेंद्र काथल को बेहतर रहने पर एक लाख रुपए तथा थोड़ा भलून को पचास हज़ार की इनाम राशि से नवाज़ा जाएगा। इसके अतिरिक्त पीएचसी बरंडा तथा सदवां को भी पचास-पचास हज़ार रुपए की राशि देकर सम्मानित किया जाएगा।

  • हेल्थ वेलनेस सेन्टर एवम स्वास्थ्य उपकेंद्र काथल को मिलेंगे एक लाख रुपए

बीएमओ डॉ नीरजा गुप्ता ने बेहतर कार्य करने पर इनाम के लिए स्वास्थ्य खंड के पांच संस्थानों को चुने जाने का श्रेय स्वास्थ्य विभाग की समस्त टीम को दिया है। स्वास्थ्य विभाग की कोरोना महामारी की लड़ाई के दौरान दिन-रात की मेहनत के बाद यह मुकाम हासिल करना एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। इसके अतिरिक्त प्रदेश सरकार द्वारा समय-समय पर स्वास्थ्य कर्मियों का हौंसला बढ़ाने एवम हर जरूरी सहयोग मिलने के कारण यह सब संभव हुआ है। भविष्य में भी लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में स्वास्थ्य विभाग की समस्त टीम पूरी लग्न से और बेहतर कार्य करने के लिए प्रयासरत रहेगी।