एसडीएम ने रिबन काटकर किया डेमोक्रेसी वैन का विधिवत शुभारंभ

सुरिंद्र सिंह साेनी। नालागढ़

नालागढ़ मिनी सचिवालय परिसर नालागढ़ में मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में 51- नालागढ़ तथा 52-दून विधानसभा क्षेत्रों के निवासियों को मतदाता सूची में अपना नाम सुनिश्चित करने, नाम हटाने तथा प्रविष्ट विशिष्टयों की शुद्धि के संदर्भ में जागरूक करने के उद्देश्य से एक डेमोक्रेसी वैन को रवाना किया गया। एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर ने सर्वप्रथम रिबन काटकर इस डेमोक्रेसी वैन का विधिवत शुभारंभ किया। तत्पश्चात इसे हरी झंडी दिखाकर आज 52-दून विधानसभा क्षेत्र के लिए रवाना किया।

इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए महेंद्र पाल गुर्जर ने बताया कि इस डेमोक्रेसी वैन द्वारा 18 नवंबर को दून विधानसभा क्षेत्र में क्षेत्रवासियों को मताधिकार के संबंध में जागरूक व प्रेरित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 19 नवंबर को इस डेमोक्रेसी वैन द्वारा नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में क्षेत्र निवासियों को विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में जानकारी प्रदान की जाएगी।

उन्होंने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी हिमाचल प्रदेश द्वारा उपलब्ध करवाई गई इस मतदाता जागरूकता वैन द्वारा ध्वनि प्रसार उपकरणों के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति प्रेरित किया जाएगा तथा विभिन्न स्थानों पर इस विषय में प्रचार सामग्री भी वितरित की जाएगी।

एसडीम नालागढ़ ने बताया कि 16 नवंबर 2020 से 15 दिसंबर 2020 तक फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम में निर्वाचक नामावलियों को तैयार किए जाने की अहरक तिथि पहली जनवरी, 2021 है, यानी जो नागरिक 1 जनवरी 2021 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं, बह सभी इस कार्यक्रम के दौरान अपना नाम संबंधित मतदान केंद्र की मतदाता सूची में दर्ज करवा सकते हैं।

उन्होंने नालागढ़ तथा दून विधानसभा क्षेत्र के सभी योग्य मतदाताओं से आग्रह किया है कि वह अपने तथा अपने परिवार से संबंधित प्रविष्टियों का अच्छी तरह से निरीक्षण कर ले व त्रुटियों के निवारण तथा नए वोट बनवाने व अयोग्य मतों को कटवाने के अलावा मतदाता सूची में प्रविष्ट को अयंत्र रखने से संबंधित दावे तथा आक्षेप निर्धारित प्रारूप में संबंधित अभिहित अधिकारियों अथवा बूथ लेवल अधिकारियों के समक्ष 15 दिसंबर 2020 सांय 5:00 बजे तक प्रस्तुत करें, ताकि नालागढ़ तथा दून विधानसभा क्षेत्रों की फोटोयुक्त नामावली यों को त्रुटि रहित, स्वच्छ तथा निरंतर अदयतन बनाए रखा जा सके। उन्होंने नालागढ़ तथा दून विधानसभा क्षेत्र के सभी वासियों से इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में सहयोग की अपील की है।