नादौन में स्वच्छता रैली को एसडीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

उज्ज्वल हिमाचल। नादौन

स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत नगर पंचायत नादौन द्वारा रोजाना विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक मनाया जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा के चलते नगर पंचायत द्वारा लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए बुधवार को शहर में एक स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया। जिसे एसडीएम नादौन ने अपराजिता चंदेल ने संयुक्त कार्यालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

यह भी पढ़ेंः शिव मंदिर लदवाडा मे गणेश की मूर्ति की गई स्थापित

इस रैली में मोनाल पब्लिक स्कूल सहित स्थानीय कन्या स्कूल के बच्चों ने भाग लिया। इसके अलावा नगर पंचायत के स्वच्छता कर्मियों सहित नगर पंचायत प्रशासन व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। बच्चों ने स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए हाथों में नारे लिखित तक्तियां पकड़ रखी थी और नारे लगाते हुए शहर के बाजारों में रैली निकाली। एसडीएम अपराजिता चंदेल ने अपने संबोधन में बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष तरुण कपिल, उपाध्यक्ष योगराज, नगर पंचायत सचिव हर्षित शर्मा, अक्षत सोनी, कुलदीप कुमार, अनुराग, अंकित शर्मा, किशोरी लाल, पार्षद संदीप जैन, नवल, श्यामलाल सोनी व मनोज सहित अन्य गणमन्य उपस्थित रहे।

संवाददाता। एमसी शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें