ज्वाली के हरसर पंचायत में सरकारी सीमेंट की 17 बोरियां बनी पत्थर

एक-दूसरे पर लगा रहे आरोप-प्रत्यारोप

उज्ज्वल हिमाचल। ज्वाली
विधानसभा क्षेत्र ज्वाली के अधीन पंचायत हरसर में सरकारी सीमेंट की 17 बोरियां पत्थर होने का मामला उजागर हुआ है। पिछले करीबन छह माह पहले वार्ड नं-5 का यह कार्य वार्ड नं-6 की वार्ड सदस्य ने ले लिया था तथा सीमेंट भी उनके नाम से सेंक्शन हुआ। ग्राम पंचायत हरसर के वार्ड नं-5 में सुरिंदर कुमार के मकान के पीछे डंगा लगाने का कार्य पास हुआ था जिसके लिए सरकारी सीमेंट की करीबन 40 बोरियां सेक्शन हुई जिसमें 18 बोरियां तो कार्य में लगा दी गईं जबकि 22 बोरियां शेष बची रहीं।

डंगे की लोहे की प्लेटें मलबे में दब गई हैं तथा कार्य अधूरा पड़ा है। कमरे में रखी गई 22 बोरियों में से 17 बोरियां पत्थर बन चुकी हैं जिनका अब कोई भी लाभ नहीं मिल सकता। आखिरकार किसकी गलती से सरकारी सीमेंट खराब हुआ है इसकी कोई भी जिम्मेवारी नहीं ले रहा है। प्रधान द्वारा संबंधित वार्ड सदस्य को जिम्मेवार ठहरा रही है तो वार्ड सदस्य इसके लिए प्रधान को जिम्मेवार बता रही है। तकनीकी सहायक ने प्रधान व वार्ड सदस्य को इसका दोषी बताया और कहा गया कि इसकी शिकायत जिलाधीश कांगड़ा, बीडीओ नगरोटा सूरियां व जिला पंचायत अधिकारी को दी गई है।

यह भी पढ़ें: ऊना में गैर आवासीय विशेष प्रशिक्षण केंद्र का किया शुभारंभ

लेकिन बीडीओ ने ऐसी शिकायत मिलने से इंकार कर दिया। सवाल यह है कि अब इसकी रिकवरी किससे होगी तथा दोषी पर क्या कार्रवाई की जाएगी। इस बारे में वार्ड नं-6 की सदस्य करतारो देवी ने कहा कि मेरे नाम से एक मस्टरोल निकला था जिसका काम करवा दिया गया लेकिन बाद में प्रधान ने लेवर नहीं दी जिस कारण कार्य पूरा नहीं हो पाया। उन्होंने कहा कि यह बोरियां हम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हरसर के कार्य से लेकर आए थे। पंचायत प्रधान ममता चौधरी ने कहा कि यह सीमेंट वार्ड सदस्य करतारो देवी के नाम इशू हुआ है तथा कार्य भी उनके वार्ड का ही लगा है।

हमें इसकी जानकारी है। इस बारे में तकनीकी सहायक ओम प्रकाश ने कहा कि इसकी शिकायत जिलाधीश कांगड़ा, बीडीओ नगरोटा सूरियां व जिला पंचायत अधिकारी से की गई है। सीमेंट प्रधान के पास जाता है तथा प्रधान ही आगे इशू करता है। इस बारे में बीडीओ नगरोटा सूरियां शाम सिंह ने कहा कि मेरे ध्यान में मीडिया के माध्यम से यह मामला आया है। अगर सीमेंट खराब हुआ है तो इसकी जांच की जाएगी तथा जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

संवाददाताः चैन सिंह गुलेरिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें