हर संभव आपदा से निपटने की तैयारी सुनिश्चित करें एसडीएम गोहर

संजीव कुमार। गोहर

शरद ऋतु में आपदा से निपटने के लिए उपमंडल स्तरीय बैठक का आयोजन उपमंडलीय कार्यालय गोहर में मंगलवार काे उपमंडल अधिकारी रमण कुमार शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। उपमंडल अधिकारी रमण कुमार शर्मा के द्वारा विभिन्न विभागों को आपदा से निपटने के लिए निर्देश दिए गए। पुलिस विभाग व गृह रक्षा विभाग को आपातकालीन नंबर वह आपातकालीन आपातकाल की स्थिति में आपदा से निपटने की जानकारी के लिए चैल चौक बाजार व टूरिज्म साइट पर होल्डिंग बैनर लगाने के निर्देश दिए गए व गृह रक्षा विभाग को आपातकाल की स्थिति के बारे में जानकारी हेतु मॉक ड्रिल उपमंडल कार्यालय, जिसमें सभी पंचायत के प्रतिनिधि व आंगनबाड़ी वर्कर शामिल हो व चैल चौक बाजार में भी आपदा से निपटने के लिए मॉक ड्रिल करवाने के निर्देश दिए गए।

यह भी देखें : जाने क्यों मनाई जाती है लोहड़ी? क्या है दुल्ला-भट्टी की कहानी…

लोक निर्माण विभाग को सड़कों से संबंधित व जल शक्ति विभाग को पेयजल व पानी की पाइपों को पानी के सोर्स सही प्रकार से कार्य करें के निर्देश दिए गए। चिकित्सा विभाग को आपदा से निपटने के लिए एक आपातकालीन टीम बनाने के निर्देश दिए गए व पशुपालन विभाग को व चल चौक पंचायत, बासा पंचायत व गोहर पंचायत के पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक जानवरों व आपदा से संबंधित बैठक के निर्देश दिए गए। बैठक में उपमंडल अधिकारी गोहर रमण कुमार शर्मा, तहसीलदार गोहर कृष्ण कुमार ठाकुर, खंड विकास अधिकारी मानसिंह व सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।