टाहलीवाल तेल टैंकर हादसे को लेकर 27 तक दर्ज करवाए जा सकते हैं बयान

उज्ज्वल हिमाचल। ऊना

ऊना जिले के टाहलीवाल में हुए तेल टैंकर हादसे के सम्बन्ध में चश्मदीद समेत अन्य लोग सबूत, गवाह अथवा दुर्घटना के संबंध में किसी भी साक्ष्य-जानकारी को लेकर 27 अप्रैल तक एसडीएम कार्यालय हरोली में बयान दर्ज करवा सकते हैं ।
इस दुर्घटना के जांच अधिकारी एसडीएम हरोली राजीव ठाकुर ने कहा कि लोगों द्वारा प्रस्तुत साक्ष्य घटना के मूल कारणों तथा परिस्थितियों को समझने, जान माल को हुए नुकसान के कारणों को जानने और भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक उपाय करने में सहायक होंगे।

बता दें, हरोली उपमंडल के टाहलीवाल में 7 अप्रैल को तेल टैंकर की दुर्घटना होने के चलते 15 दुकानों के साथ-साथ वाहनों का काफी नुक्सान हुआ था। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी और आठ लोग घायल हुए थे। राजीव ठाकुर ने कहा कि तेल टैंकर की दुर्घटना के संबंध में यदि किसी भी व्यक्ति के पास कोई साक्ष्य व गवाह है और वह बयान दर्ज करवाना चाहते हैं, तो वे 27 अप्रैल तक एसडीएम कार्यालय हरोली में अपने बयान दर्ज करवा सकते हैं।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...