पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव को लेकर एसडीएम ने अधिकारियों के साथ की बैठक

लक्की शर्मा। लड़भडोल

उपमंडलाधिकारी जोगिन्दर नगर अमित मैहरा ने आज नगर निकाय एवं संभावित पंचायतीराज संस्थाओं के चुनावों को लेकर उपमंडल के तहसीलदार व नायब तहसीलदारों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में संबंधित अधिकारियों को आदर्श चुनाव आचार संहिता सहित अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

इस बात की पुष्टि करते हुए एसडीएम जोगिन्दर नगर अमित मैहरा ने कहा कि आगामी 10 जनवरी को होने वाले जोगिन्दर नगर शहरी निकाय तथा संभावित पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों को लेकर उप मंडल के तहसीलदारों एवं नायब तहसीलदारों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में शहरी निकाय क्षेत्र में आदर्श चुनाव आचार संहिता तथा मतदान केंद्रों के सत्यापन को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। साथ ही उम्मीदवारों द्वारा भरे जाने वाले नामांकन पत्रों को दाखिल करने बारे भी आवश्यक निर्देश दिए।

इसके अतिरिक्त संभावित पंचायतरीराज संस्थाओं के चुनाव बारे भी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा पंचायतों में मतदान केंद्रों की जांच पड़ताल करने तथा नामांकन पत्र दाखिल करने वाले उम्मीदवारों बारे भी जरूरी दिशा निर्देश दिए।
बैठक में तहसीलदार जोगिन्दर नगर बीएस ठाकुर, लडभड़ोल प्रवीण कुमार, नायब तहसीलदार पूर्ण चंद व साजन बग्गा मौजूद रहे।