नगरोटा बगवां में बिना मास्क रामलीला नहीं देख पाएंगे दर्शक

नीरज शर्मा। नगरोटा बगवां

नगरोटा बगवां में बिना मास्क पहने दर्शकों को रामलीला मंचन देखने की अनुमति नहीं होगी। उपमंडल कार्यालय में आयोजित बैठक के पश्चात एसडीएम शशिपाल नेगी ने बताया कि त्योहारी सीजन के मद्देनजर अधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि रामलीला दशहरा कमेटी के आयोजकों को इस बात को सुनिश्चित करना होगा कि प्रवेश द्वार पर सेनेटाइजर की भी व्यवस्था हो। प्रदेश सरकार द्वारा धार्मिक, राजनीतिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजन की अनुमति दी गई है परंतु क्षमता से आधे क्षेत्र का ही उपयोग किया जा सकता है।

  • एसडीएम ने आयोजकों को जारी किए दिशा-निर्देश

  • धार्मिक, राजनीतिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों की सूचना  देना अनिवार्य होगा

रामलीला दशहरा कमेटी के आयोजक पंडाल में दर्शकों के बैठने के लिए मैट बिछाने के स्थान पर कुर्सियों की व्यवस्था करें, ताकि उसे सेनेटाइज किया जा सके। रामलीला पंडाल में कोविड 19 के मद्देनजर जागरूकता संबंधी बैनर लगाया जाए। आयोजकों द्वारा इस बात को भी सुनिश्चित किया जाए कि 10 वर्ष से कम आयु के बच्चे एवं 65 वर्ष से आयु के बुजुर्ग पंडाल में नहीं पहुंचे तथा घर में बैठकर ही रामलीला मंचन का आनंद उठाएं । पुलिस विभाग को निर्देश जारी किए कि त्योहारी सीजन के मद्देनजर बढ़ती ट्रैफिक समस्या के निदान के लिए उचित कदम उठाए जाएं।

यातायात पुलिस कर्मचारी दुकानों के अंदर ना बैठ कर चयनित स्थानों पर ड्यूटी करते हुए नजर आएं। बाजार में सुबह 9:00 बजे से पहले तथा शाम 6:00 बजे के बाद अनलोडिंग की स्वीकृति होगी जबकि लोडिंग करने के लिए कुछ समय के लिए छूट दी जा सकती है । शहर में किसी भी प्रकार के धार्मिक ,राजनीतिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजन की सूचना प्रशासन को देना अनिवार्य होगा । व्यापारी तथा अन्य लोग भी कोविड 19 के मद्देनजर तय नियमों का पालन करें ताकि प्रशासन को सख्ती करने पर मजबूर ना होना पड़े ।इस बैठक में व्यापार मण्डल चुनाव डोहक कमेटी की ओर से सरदार हरभजन व अन्य मौजूद रहे।