नियुगलसेरी में 6वें दिन भी सर्च ऑपरेशन जारी, मलबे मिला एक और शव

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। किन्नौर

नियुगलसेरी में 6वें दिन भी रेसक्यू ऑपरेशन जारी है। मलबे में दबे लोगों को निकालने के लिए कड़ी मुश्क़त करनी पड़ रही है। पहाड़ी से पथ्थरों के गिरने के ख़तरे के बीच रात को रेस्क्यू ऑपरेशन बन्द करना पड़ता है। आज 6वें दिन सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। रेस्क्यू टीम को 1 ओर शव मिला है। प्रशासन की लिस्ट के मुताबिक अभी भी 4 लोग लापता है। उपमंडलाधिकारी मनमोहन सिंह निचार व पुलिस उप अधीक्षक निचार राजू के नेतृत्व में आईटीबीपी व पुलिस होम गार्ड की टुकड़ियां सुबह से ही सर्च में जुट गई है।

किन्नौर के न्यूगलसरी हादसे में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि पहाड़ के टूटने की वजह को लेकर वैज्ञानिकों की टीमों द्वारा अध्ययन किया जा रहा है परंतु टूटने की वजह को जानने के लिए अभी समय लगेगा।उन्होंने कहा कि पहाड़ टूटने की वजह से एक बहुत बड़ी क्षति हुई है। वहीं अभी तक 24 शव बरामद कर लिए गए है और अभी कुछ लोगों की मलबे में दबे होने की आशंका है। उन्होंने कहा कि वह व्यक्तिगत रूप से जायजा लेने पहुंचे हुए थे वहीं उन्होंने कहा कि वह घायलों से भी मिले भावानगर अस्पताल गए व मृतकों के परिवारों से भी मिले। उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक अध्ययन के माध्यम से पहाड़ के टूटने को कैसे रोका जा सके इसका कोई तरीका निकाला जाएगा। ताकि आने वाले समय मैं इस तरह की घटना को रोका जा सके।

Comments are closed.