गांव वासियाें ने लहराया तिरंगा, धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस

नरेश धीमान। योल

पदर पंचायत में प्रधान इंदु रानी की अध्यक्षता में 75वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम व सादगी से मनाया गया, गांव के सभी एक्स सर्विस मैन, गणमान्य, माननीय सम्माननीय गांव वासियों ने ध्वजारोहण की रस्म अदा की। कैप्टन कामदेव गोस्वामी, कैप्टन ईश्वरचंद, कैप्टन देवराज जमवाल, सूबेदार त्रिलोक चंद, थानेदार ओंकार चंद, सुदर्शन चड्ढा सूबेदार ओंकार चंद, प्रीतम चंद कानूनगो ईश्वर चंद, प्रदीप चौधरी अतुल कपूर, ठेकेदार राजेश चड्डा, डॉ रविंद्र चड्डा, अजय कपूर, जल आपूर्ति विभाग से रविंदर भट्ट, पशुपालन चिकित्सक सुभाष, सेक्रेटरी संतोष कुमार, बीडीसी सदस्य अंजू देवी, पंचायत वार्ड सदस्य जगदीश चंद्र, अनिल कुमार, वंदना देवी, सुलोचना देवी, सोनू कुमारी, कार्ड सदस्य आनंद कपूर व सुमन वालिया ओर उपप्रधान बॉबी गोस्वामी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री ने उनकी प्रतिमा पर अर्पित की श्रद्धाजंलि

आंगनबाड़ी संचालिका लक्ष्मी देवी ने सभी वहां पर मौजूद सभी ग्राम वासियों को और पंचायत सदस्यों को स्वच्छता के उपलक्ष्य में शपथ दिलाई कि हम सब मिलकर गांव को अपने घरों को अपने आसपास गंदगी नहीं करेंगे और न ही औरो को गंदगी फैलाने देंगे। उसके बाद वहां उपस्थित सभी ग्राम वासियों ने पंचायत घर में बैठक में भाग लिया और गांव की विभिन्न प्रकार की समस्याओं के बारे में चर्चा की ओर सभी ने अपने अपने विचार प्रकट किए और अपने अमूल्य सुझाव दिए।

वहीं, नरवाना खास पंचायत के धनोटिया मौहल्ला में भी स्थानीय लोगों व महिला मंडल ने भी बड़े हर्षोल्लास से एबीवीपी धर्मशाला ईकाई के अध्यक्ष की मौजूदगी में तिरंगा लहराया गया, जिसमें एक्स सूबदार मेजर अनिल शर्मा मुख्यातिथि के रूप में मौजूद रहे।