बंगाणा खंड की पंचायतों के चुनावोंं के लिए सैक्टर अधिकारी नियुक्त

उज्जवल हिमाचल। ऊना
पंचायत राज संस्थाओं के चुनावों के दृष्टिगत निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम बंगाणा विशाल शर्मा ने आदेश जारी करते हुए बंगाणा उप-मण्डल के लिए विभिन्न ग्राम पंचायतों के लिए सैक्टर अधिकारियों की तैनाती की है। पीडब्लूडी सहायक अभियंता बलदेव सिंह (मोबाइल 9805518457) को जोल, चौकी खास, बडूही, पल्लियां, डीहर, खरियालता, सोहारी, बैरियां, मोमन्यिार, थानाखास, टकोली, चोली व पलाहटा के लिए सैक्टर अधिकारी नियुक्त किया है।
 उन्होंने बताया कि सहायक अभियंता आरडी ऐंड पीआर  राकेश कुमार (मोबाइल 9882179512) को मंदली, टिहरा, कटोह, अंबेहड़ा धीरज, मुच्छाली, अरलू खास, करमाली, पिपलू, सुकडिय़ाल, चंगर, बल्ह खास, थहड़ा व चुल्हड़ी ग्राम पंचायतों तथा आईपीएच सहायक अभियंता हरभजन सिंह (मोबाइल 7018819974) को धुंधला, लठियाणी, तनोह, धतोल, मलांगड़, डिऊंगली, बूधान, डोहगी, सिहाणा, चमियाड़ी व धनेत के लिए सैक्टर अधिकारी होंगे।
एसडीएम ने कहा कि इसके अलावा कृषि विभाग के विषयवाद विशेषज्ञ सतपाल धीमान (मोबाइल 9418160124) को जसाना, हटली केसरू, रायपुर, पुरोईयां कलां, दोबड़, बोहरू, बल्ह, बुडवार व छपरोह कलां ग्राम पंचायतों के लिए सैक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है।