बच्चों में आपसी भाई चारा व अच्छे संस्कारों का होता है संचार : वासुदेव शर्मा

एमसी शर्मा। नादौन

प्रसिद्ध सामाजिक संस्था हिंद संग्राम परिषद इकाई हमीरपुर की बैठक राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंडित वासुदेव शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में बतौर मुख्यातिथि अरुण ठाकुर विशेष अतिथि आशु मंडियाल, कमल शर्मा, रमेश सांगल व समाजसेवी अंकुश शर्मा विशेष रूप से उपस्थित हुए। वासुदेव शर्मा ने सभा को संबाेधित करते हुए कहा कि संस्था हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सारे पर्व बच्चों के साथ ही मनाएगी। इससे बच्चों में आपसी भाई चारा व अच्छे संस्कारों का संचार होता है। इससे पूर्व संस्था के पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंडित वासुदेव शर्मा व उनकी पत्नी मीना शर्मा को स्मृति चिन्ह, कपड़े व बैग देकर समानित किया।

अपने संबोधन में गुरदयाल सिंह ने पं. वासुदेव शर्मा की तारीफ़ करते हुए कहा कि वह तन-मन-धन से संस्था द्वारा जरूरतमंदों की सेवा कर रहे हैं और सभी पदाधिकारियों, समाजसेवियों ओर दानी सज्जनो को साथ लेकर चल रहे है इसका सारा श्रेय पं. वासुदेव शर्मा को ही जाता है। गुरदयाल सिंह ने सभी लोगों से अपील की कि ज़्यादा से ज़्यादा लोग संस्था से जुड़े जिस से दीन दुखीयो की मदद की जा सके। बैठक के मुख्यतिथि अरुण ठाकुर ने संस्था के कार्यों की तारीफ़ करते हुए कहा कि संस्था बहुत अच्छा कार्य कर रही है और ये संस्था ज़मीन से जुड़ कर दीन दुखियों की मदद कर रही है। इस का सारा श्रेय पं. वासुदेव शर्मा, पदाधिकारियों व सदस्यों को जाता है।

इस मौक़े पर सभी ने मिल कर क़रीब 200 बच्चों के साथ मिल कर लोहड़ी का पर्व मनाया। बैठक में संस्था के प्रदेश प्रभारी ऋतु कपूर, सलाहकार के इस धीमान, वरिष्ठ सलाहकार गुरदयाल सिंह, पूर्व बैंक मैनेजर सुदर्शन जरियाल, प्रेस सचिव संजीव कुमार, समाजसेवी प्रवीण कुमारी, संतोष कुमारी, अमर चंद, सुभाष चंद, दलीप चंद, रमेश चंद, योगिंदर पाल, राज कुमार, अजय शर्मा व अन्य कई गणमान्य ने भाग लिया।