अशोक गहलोत का केंद्र सरकार पर भरोसा देखकर, बोले पीएम मोदी ये लोकतंत्र की ताकत

उज्जवल हिमाचल डेस्क…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वर्चुअली राजस्थान में चार मेडिकल कालेजों की नींव रखी। अपने संबधोन में प्रधानमंत्री ने वैक्सीनेशन, स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों पर अपनी बातचीत करने के अलावा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का शुक्रिया कहा। पीएम मोदी ने कहा मैं मुख्यमंत्री का मुझ पर विश्ववास करने के लिए धन्यवाद देता हूं। यह लोकतंत्र की ताकत है कि हम दोनों अलग-अलग पार्टी और अलग विचारधारा से हैं। बता दें कि प्रधानमंत्री ने राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के राज्य में कुछ विकास कार्यों के अनुरोध का जवाब दिया।

बता दें कि पीएम मोदी जब यह बोल रहे थे, तब अशोक गहलोत मुस्कुराते नजर आए। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पीएम मोदी की बातों से इत्तेफाक रखते नजर आए। अपको बता दें कि स्वास्थ्य क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए आज का दिन बेहद महत्वपूर्ण है। देश के साथ प्रदेश में विकास की धारा को नया मोड मिलेगा। इसके तहत दौसाए बांसवाड़ाए सिरोही और हनुमानगढ़ जिले में मेडिकल कालेज बनेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन चारों जिलों में बनने वाले मेडिकल कालेज का वर्चुअल शिलान्यास किया।