देशी गाय के पालन के लिए सरकार से मांगा सहयोग

किरण राणा। ऊना

जिला ऊना में वैसे तो कहने को कई गौसदन बनाए गए है लेकिन देसी गौवंश के संरंक्षण हेतु कोई भी अहम कदम नहीं उठाए जा रहे है। ऐसे में एक गौसदन ओर जिला ऊना के एक समाजसेवी ने देसी गाय के पालन और गौ माता से जुड़ी अपनी संस्कृति को जन जन तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया है। जैसे सभी जानते है कि देसी गाय के दूध से पौष्टिक तत्व होते है और इससे कई बीमारियों को दूर किया जा सकता है ऐसे में इनके दूध की विक्री बहुत ही काम मूल्य पर हो रही है। जोकि गौसदन के संचालकों के लिए चुनौतिपूर्ण है।

गोसदन संचालक ओर समाजसेवी का कहना कि देसी गायओं की देखभाल के लिए मेहनत के साथ-साथ इनके खर्च भी बढ़ जाते है ऐसे में उन्होंने सरकार से अपील की है कि वे देसी उत्पाद को बढ़ावा देने में उनका सहयोग करें ताकि वह अपने गौवंश को संरक्षित कर उनकी सेवा कर सकें। आज भी सीएम व कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने गौसदनों को 500 हजार राशि देने व गौ वंश को संरक्षित करने के लिए बेहतर कार्यप्रणाली तैयार की है लेकिन देसी गो वंश को सरंक्षित करने के लिए सरकार को अलग से एक मुहिम चलाने की आवश्यकता है।