सीयूरी महिला मंडल ने विधायक प्रकाश राणा के समक्ष रखीं समस्याएं

जतिन लटावा। जोंगिनदरनगर

आज ग्राम पंचायत नेर घरवासड़ा के सीयूरी महिला मंडल ने एडवोकेट पंकज भारती की अध्यक्षता में अपनी समस्याओं को लेकर विधयाक प्रकाश राणा जी से भेंट की। विधायक प्रकाश राणा ने कहा कि हमने पहले भी स्युरी महिला मंडल के भवन के लिए पचास हजार रुपये डाले हैं। और एक लाख रुपये ओर डालने की घोषणा करते हैं।

दूसरा सिंचाई की जो समस्या थी उसके लिए हमने आई पी एच एस डी ओ जोगिन्दर नगर को आदेश दिए हैं कि इसका एस्टिमेट जल्द से जल्द बनाकर हमें सौपें ताकि हम इनकी जमीनों की सिंचाई हेतू पाइपों का इंतजाम कर सकें। आपकी सड़क को हमने पहले भी बनाने की कोशिश की है पर वहाँ पर आपका जमीनी विवाद है।

हमारा भी उनसे आग्रह है कि सड़क को नहीं रोकें। जैसे ही आपका यह विवाद हल हो जाएगा हम सड़क निकाल देंगे। हम स्युरी महिला मंडल के लिए 15 हजार रुपये सहयोग धनराशि देने की घोषणा करते हैं। आगे विधायक प्रकाश राणा ने कहा कि विकास की दृष्टि से अभी भी आपकी पँचायत बहुत पिछड़ी हुई है। हम जहां भी है, इस पंचायत में सड़कें,रास्ते, पानी के टैंक हर जगह इस पंचायत में कार्य करवा रहे हैं।

इस अवसर पर महिला मंडल अप्पर नागन के सदस्य भी विधायक प्रकाश राणा जी से मिले। विधायक जी ने कहा की आप विभाग के नाम जगह रजिस्टर करें। हम आपके महिला मंडल भवन के लिए पैसा डालेंगे। विधायक जी ने दस हजार रुपये सहयोग धनराशि अप्पर नागन महिला मंडल को डालने की घोषणा की।

नागन भरोला सड़क के लिए दस लाख रुपये डालने की घोषणा की। तथा उन्होंने कहा कि हमने विभागीय अधिकारियों को निर्देश भी पारित किए हैं कि जहां भी सड़क में पानी की निकासी हेतु पाइप डलेंगे कलवर्ट बनेंगे उन्हें बनाएं।