प्रदेश में आज 2.84 करोड़ रूपए की जब्ती एवं जुर्माने

शिमलाः निर्वाचन विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि विधानसभा चुनावों के दृष्टिगत लागू आदर्श आचार संहिता के दौरान पुलिस विभाग द्वारा आज प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर की गई नाकेबंदी के दौरान 20 लाख 57 हजार रुपये जबकि आयकर विभाग द्वारा 48 लाख रूपये की नकदी तथा 49 लाख 81 हजार रूपये मूल्य का सोना व आभूषण आदि पकड़े गए।

पुलिस विभाग द्वारा 11 लाख 14 हजार रूपये मूल्य की 2313 लीटर अंग्रेजी एवं देशी शराब तथा बीयर जबकि कर एवं आबकारी विभाग द्वारा एक करोड़ 50 लाख 67 हजार रूपये की 61540 लीटर शराब आदि जब्त की गई।

यह भी पढ़ेंः लवी मेले के साथ लोकतंत्र के पर्व को भी मनाएंः आर्लेकर

वन विभाग द्वारा खनन अधिनियम के अन्तर्गत 3 लाख 90 हजार रूपये के जुर्माने किए गए। प्रदेश भर में सभी विभागों द्वारा की गई संयुक्त कार्रवाई के तहत आज दो करोड़ 84 लाख 49 हजार रूपये की जब्ती एवं जुर्माने किए गए हैं।

संवाददाताः ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।