पंचायत भवन परिसर निर्माण हेतु भूमि का किया गया चयन

एमसी शर्मा। नादौन

नादौन की नवगठित बर्धियाड पंचायत में प्रस्तावित पंचायत भवन परिसर निर्माण हेतु भूमि का चयन कर लिया गया है। जानकारी देते हुए पंचायत प्रधान रीता देवी, उपप्रधान गोविंद सिंह ने बताया कि पंचायत ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित करके यहां स्थित खसरा नंबर 93 जो कि सरकारी भूमि है वहीं पर भवन परिसर बनाने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व कुछ अन्य स्थलों पर भी भवन बनाने की चर्चा चली थी और इसके बारे प्रस्ताव भी डाला गया था। परंतु अब पंचायत में आम सहमति बन गई है कि 93 नंबर खसरा पर ही यह निर्माण करवाया जाएगा। जिसके कारण अन्य स्थलों के संबंध में डाला गया प्रस्ताव खारिज कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में प्रस्ताव की प्रतिलिपि सहायक आयुक्त एवं खंड विकास अधिकारी अपराजिता चंदेल को भी भेज दी गई है। उन्होंने बताया कि अब भूमि चयन के संबंध में कोई भी विवाद नहीं है और इस समस्या को सुलझा लिया गया है।