राष्ट्रीय विधार्थी दिवस के उपलक्ष्य पर संगोष्ठी का आयोजन

उमेश भारद्वाज। मंडी

अखिल भारतीय विधार्थी परिषद सुंदरनगर नगर इकाई द्वारा राष्ट्रीय विधार्थी दिवस के उपलक्ष्य पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य वक्ता एसएफएस प्रांत प्रमुख डॉ. राकेश शर्मा रहे। उन्होंने विधार्थी परिषद के इतिहास विकास के बारे में विचार रखे। उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही राष्ट्रीय हित एवं छात्र हित के लिए कार्य करती आई है। उन्होंने कहा कि विधार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है।

कोरोना काल में जब अन्य विद्यार्थी संगठनों के कार्यकर्ता अपने घरों की ओर चले गए, तो केवल एक मात्र विधार्थी परिषद ही ऐसा संगठन था जिसने कोरोना काल में लगातार सेवा कार्य किए व लोगों की सहायता की। उन्होंने कहा कि परिषद के कार्यकताओं ने अस्पतालों में रक्त की कमी को देखते हुए प्रदेश भर में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया और रक्त की कमी को भी पूरा किया। वहीं, डॉ. राकेश शर्मा ने इस मौके पर डॉ. नेहा सेन को सुंदरनगर ईकाई की नई नगर अध्यक्ष के तौर पर भी घोषणा की गई। इसके साथ किरण को उपाध्यक्ष पद की कमान सौंपी गई।