प्राकृतिक खेती के नाम पर प्रदेश में होती रही संगोष्ठियां:चंद्र कुमार

उज्ज्वल हिमाचल। शिमला

हिमाचल प्रदेश सरकार में कृषि मंत्री चौधरी चंद्र कुमार ने कहा कि सरकार ऑर्गेनिक फार्मिंग की दिशा में आगे बढ़ रही है। इससे पहले प्राकृतिक खेती के नाम पर प्रदेश में केवल संगोष्ठियों का काम होता रहा। जमीनी स्तर पर इसका कोई असर नजर नहीं आया। उन्होंने कहा कि पिछले सरकार ने ऑर्गेनिक खेती का बजट ही प्राकृतिक खेती की तरफ डायवर्ट कर दिया था।

हिमाचल प्रदेश के अलग.अलग विश्वविद्यालय में से जुड़ी संगोष्ठी होती रहीए लेकिन इसका असर नजर नहीं आयाण् उन्होंने कहा कि खेतीबाड़ी पशुपालन के बिना अधूरी है। मौजूदा वक्त में जब मशीनरी का उपयोग बढ़ा है। तो लोगों ने पशुओं को पालना कम कर दिया है। ऐसे में पशु सड़कों पर भटकते हुए नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः चंबा की उड़नपरी सीमा बनी गोल्डन गर्ल

उन्होंने कहा कि सरकार ऑर्गेनिक खेती की दिशा में आगे बढ़ रही है और इससे पहले भी इसके अच्छे परिणाम देखने को मिले हैं। हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने सरकार ने प्राकृतिक खेती को बंद करने के फैसले पर विरोध जताया था।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें