कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता बोले, महंगाई ने जनता की तोड़ी कमर

उमेश भारद्वाज। मंडी

30 अक्टूबर को मंडी संसदीय क्षेत्र से होने जा रहे उपचुनाव को लेकर दोनों ही दल लगातार प्रचार में जुटे हैं। इसी बीच दोनों ही राजनीतिक दलों की ओर से बयानबाजी का दौर भी जारी है। वहीं, वुधवार को सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक व प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता सोहन लाल ठाकुर ने अतिदुर्गम क्षेत्र पौड़ाकोठी का दौरा किया और कमरतोड़ महंगाई को लेकर भाजपा सरकार पर कई तीखे जुबानी हमले किए। उन्होंने कहा कि जनता महंगाई से त्रस्त हो चुकी है।

  • कांग्रेस ने जो करवाया था विकास 4 वर्षों बाद भी वहीं पर रुका
  • कहा कांग्रेस के पक्ष में मतदान कर जनता देगी भाजपा को जवाब

जहां भी चुनावों को लेकर प्रचार किया जा रहा है, तो वहीं लोगों का भाजपा सरकार के प्रति गुस्सा देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि 4 वर्ष पहले जहां कांग्रेस पार्टी का विकास पहुंचा था, आज अगले 4 वर्षों बाद भी वहीं रुक गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में पेट्रोल-डीजल के दाम हर रोज बढ़ते जा रहे हैं और गैस सिलेंडर एक हजार पार हो चुका है। सरकार ने गृहणी सुविधा व उज्जवल योजना के तहत माताओं-बहनों को जो सिलेंडर को दिए थे। आज उन गैस सिलेंडर को भरने में लोग असमर्थ हो गए हैं। वहीं, उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी भारी मतों से जीत हासिल कर परचम लहराएंगी।