हम सबके जीवन के लिए प्रेरणादायक है भगवान वाल्मीकि

एमसी शर्मा। नादौन

नादौन में वाल्मीकि जयंती बुधवार को धूमधाम से मनाई गई। वाल्मीकि समुदाय से जुड़े लोगों व अन्य श्रद्धालुओं ने नगर पंचायत परिसर के निकट स्थित महाऋषि बाल्मिकी मंदिर में माथा टेक कर आशीर्वाद ग्रहण किया। इस दौरान भाजपा एससी मोर्चा के अध्यक्ष सरदार प्रकाश चंद, उपाध्यक्ष भगतराम, महासचिव सुनील कुमार, नगर पंचायत अध्यक्ष तरुण कपिल तथा नगर पंचायत उपाध्यक्ष योगराज विशेष तौर पर उपस्थित रहे।

उन्होंने अपने संबोधन में भगवान वाल्मीकि के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महाऋषि का जीवन हम सबके लिए प्रेरणादायक है तथा उनके जीवन से हमें बड़ी सीख मिलती है। उन्होंने कहा कि वाल्मीकि ने ही प्रथम श्लोक की रचना की थी, जबकि एक बार भक्ति में लीन वाल्मीकि के शरीर पर चीटियां चढ़ गई और उनके आसपास चींटियों ने अपने बड़े-बड़े घर बना लिए, लेकिन भक्ति में लीन वाल्मीकि ने साधना पूर्ण होने के बाद ही इन्हें शरीर से हटाया।

चीटियों के इस घर को वाल्मीकि कहा जाता है, जिसके कारण महर्षि का नाम वाल्मीकि पड़ा ऐसा पुराणों में बताया गया है। वहीं, माता सीता ने भी भगवान वाल्मीकि के आश्रम में ही लव कुश को जन्म दिया था, जिसके कारण माता सीता को भी वनदेवी कहा जाता है। इस अवसर पर अंजू बाला, करतार चंद व सोनू सहित वाल्मीकि समुदाय से जुड़े लोग तथा अन्य श्रद्धालु उपस्थित रहे।