ठियोग में लापता व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

dead body found, missing person, Theog, himachal, shimla

उज्जवल हिमाचल। शिमला

शिमला के उपमंडल ठियोग में करीब 90 दिनों से लापता एक व्यक्ति का शव संदिग्ध हालत में मिला है। 52 वर्षीय भगत राम 21 नवंबर से ही लापता था। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है।

जानकारी के अनुसार 21 नवंबर को भगत राम अपने घर से गाड़ी की किश्त जमा कराने निकला था। उसके बाद वह घर ही नहीं लौटा। परिजनों ने ठियोग थाना में मामले की सूचना दी। 3 महीने तक पुलिस द्वारा जांच के बाद भी कोई परिणाम सामने नहीं आया तो, परिजनों ने इसी माह फरवरी में डीजीपी संजय कुंडू से मुलाकात सीआईडी जांच की मांग की थी। इस पर एक कमेटी गठित की गई थी।

मृतक भगत राम की बेटी निशा ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनके पिता की हत्या की गई है। पहले भी उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। निशा ने बताया की 21 नवंबर को जब उसके पिता घर से बाहर गए थे, तो उनके साथ चार-पांच लोग थे। जिस हालत में शव मिला है, इससे प्रतीत होता है की उनकी हत्या हुई हो। मृतक की भाभी सीमा ने बताया कि भगतराम बहुत ईमानदार और अच्छा आदमी था। मामले में पुलिस ने उन्हें गुमराह किया है।