भजोत्रा पंचायत के सभी ग्रामिणों ने कांग्रेस-भाजपा का साथ छोड़ थामा आप का दामन

All the villagers of Bhajotra Panchayat left Congress-BJP and joined AAP
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता

शैलेश शर्मा। चंबा

पिछले 70 सालों से भाजपा और कांग्रेस पार्टी की नीतियों से तंग और दुखी होकर गांव वालों ने कांग्रेस और भाजपा का बहिष्कार करके आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता स्लीम खान के नेतृत्व में इन ग्रामीण लोगों ने सदस्यता ग्रहण की है। भारी संख्या में भजोत्रा पंचायत के गांव के लोगों ने बताया की 70 सालों से हमारे क्षेत्र का किसी ने विकास नहीं करवाया है। इन लोगों का कहना है कि हमारे यहां पर ना तो कोई मोबाइल का टावर है, और ना सड़क सुविधा लोगो को मुह्य्या करवाई गई है। अगर स्कूल की बात की जाए तो स्कूल में अधयापक तक नही है यह स्कूल सिर्फ नाम मात्र के खोले गए हैं। यह है चुराह भांदल क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाली भजोतरा पंचायत और इस पंचायत में करीब दो सौ परिवार एक कटुम्ब में एक साथ ही इस गांव में रहते है।

हालंकि सबसे ज्यादा शासन इस विधानसभा में कांग्रेस पार्टी का ही रहा है। बताते चले कि भजोतरा पंचायत के सभी ग्रामीण लोगों ने कांग्रेस और भाजपा का दामन छोड़कर आम आदमी का दामन थाम लिया है। इस पंचायत के लोगों का रोष है कि वह पिछले 70, सालों से हो रहे शोषण को झेल रहे है और अब और नहीं से सकते है। बताते चले कि इस पंचायत के ज्यादातर युवाओं ने भाजपा और कांग्रेस पार्टी की नीतियों से तंग आकर इन दोनों पार्टियों का बहिष्कार करते हुए आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली। इन लोगों का कहना है कि आम आदमी पार्टी लोगों के हितों को अनदेखा नहीं करती है और लोगों के काम करवाने में सक्ष्म भी है।