चक्की खड्ड मेंं अज्ञात शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। इंदाैरा

आज सुबह डमटाल ट्रक यूनियन डमटाल से चक्की खड्ड को जाने बाले रास्ते पर चक्की खड्ड के किनारे एक अज्ञात शव बरामद हुआ है। मामले के संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी डमटाल हरीश गुलेरिया ने बताया के आज सुबह पुलिस थाना डमटाल में किसी ने सूचित किया के ट्रक यूनियन से चक्की खड्ड को जाने वाले रास्ते पर चक्की खड्ड के किनारे एक शव पड़ा हुआ है।

सूचना मिलते ही डमटाल पुलिस मौके पर पहुंची ओर शव को कब्जे में लेकर साक्ष्य जुटाए शव की पहचान नहीं हो सकी है। थाना प्रभारी ने बताया के शव किसी प्रबासी व्यक्ती का लगता है, जिसकी उम्र 50 वर्ष के करीब है और शरीर पर किसी भी तरह के कोई चोट के निशान नही पाए गए हैं और शव के पास एक डिब्बी मिली है और पास ही उल्टी कीये जाने के साक्ष्य भी मिले हैं, जिससे यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि कही उक्त व्यक्ति की मौत जहरीला प्रदार्थ खाने से न हुई हो।

मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही लग सकेगा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नुरपुर के आस्पताल में भेज दिया है। यहां शव को पहचान हेतू 72 घंटाें के लिए शब गृह में रखा जाएगा। थाना प्रभारी ने बताया के अगर किसी भी व्यक्ति को इसकी पहचान लगे, तो बो 7018166008 पर सूचित करें।