हंगामे के साथ शुरु हुआ सत्र, विधानसभा उपाध्यक्ष और विधायक में गहमागहमी

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। शिमला

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन की शुरुआत फ‍िर हंगामे के साथ हुई। कांग्रेस विधायक सुखविंदर सिंह सुक्‍खू ने चर्चा का प्रस्‍ताव रखा, जिस पर हंगामा शुरू हो गया। सुक्‍खू प्‍वाइंट ऑफ ऑर्डर के तहत निलंबित विधायकों को बहाल करने के लिए चर्चा का प्रस्‍ताव लाए।

इस पर विधानसभा उपाध्‍यक्ष हंसराज सदन में बोलने के लिए उठे तो उन्‍हें विक्रमादित्‍य सिंह ने रोक दिया व दोनों के बीच सदन में काफी गहमागहमी हो गई। इसके बाद कांग्रेस के सभी विधायक सदन से बाहर निकल गए।