सेवा भारती ने बस स्टेंड में स्थापित की हैंड सैनिटाइजर मशीन

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रकल्प सेवा भारती के सौजन्य से पथ परिवहन निगम सुंदरनगर को स्वचालित हैंड सैनिटाईजिंग मशीन भेंट की गई, जिसे बस स्टेंड सुंदरनगर में स्थापित किया गया। इस मशीन के माध्यम से बस स्टेंड आने जाने वाले लोग इसे बिना छुए हाथों को सैनिटाईज कर पाएंगे, जिससे यह मशीन कोरोना संक्रमण की रोकथाम में सहायता करेगी। इस अवसर पर आरएसएस के संघ संचालक कन्हैयालाल वर्मा, नगर संघ चालक दुर्गादत्त शर्मा, नगर कार्यवाह कृष्णचंद व जिला कार्यवाह खुशाल वर्मा सहित अनेक स्वयंसेवी मौजूद रहे।