सेवा भारती ने गांव-गांव जाकर चलाया कोविड-19 जागरूकता अभियान

भूषण शर्मा। नूरपुर

देश व प्रदेश में जब काेरोना का प्रकोप कम था व लॉकडाउन था, तब कई सरकारी व निजि सेवा संस्थाओं ने जागरुकता अभियान छेड़े हुए थे। आज काेरोना का प्रकोप हर जगह बढ़ा हुआ और लॉकडाउन खत्म सा है, तो बहुत कम सरकारी व निजि संस्थाएं लोगों के बीच कुछ कर रही है, पर आज भी सेवा भावना से अभी भी कुछ संस्थाएं लोगों को इस वैश्विक महामारी से जागरूक करके सेवा दे रही है।

इस कोविड-19 वैश्विक महामारी के मध्य नजर दिल्ली की हंस फाउंडेशन तथा राष्ट्रीय सेवा भारती व सेवा भारती हिमाचल प्रदेश के सौजन्य से कोविड-19 वैश्विक महामारी के चलते नूरपूर ब्लाक की सुलियाली पंचायत के गांव बारडी में सेवा भारती नूरपुर की इकाई ने जागरुकता अभियान चलाया, जिसकी अध्यक्षता सेवा भारती नूरपुर इकाई के अध्यक्ष कर्नल यशपाल पठानिया टीम व सुलियाली की एनजीओ अध्यक्ष नत्थू राम व सदस्यों ने की। इसमें मुख्यातिथि के रुप में संजय सौगनी तथा सेवा भारती प्रांत प्रमुख सुरेंद्र शर्मा ने विशेष रुप में भाग लिया।

कोविड-19 जागरुकता अभियान दौरान डॉ. पूजा व डा उपेंद्र ने आए हुए सभी गांवों के लोगों को इस वैश्विक बीमारी के बारे में बताया और इस बीमारी से बचने के लिए क्या-क्या सावधानियां रखनी चाहिए। उसके बारे में अवगत करवाया तथा साथ में ही लोगों को अपनी हूमनटी कैसे बढ़ा कर रखनी चाहिए। उसके तरीके बताए और लोगों से अपील की है कि वह सरकार व डॉक्टरों द्वारा कोविड-19 के प्रकोप से बचने के लिए दिए गए निर्देशों नियमों का पालन करें।

अभियान में शामिल मुख्यातिथि ने आते हुए लोगों का व सेवा भारती के सभी सदस्यों का धन्यवाद किया। सेवा भारती नूरपुर इकाई ने आए हुए सभी गांव वासियों को मास्क व सैनिटाइजर बांटे। इस अभियान में गांव से राजिंदर, कुलदीप हटवाल, अमरो देवी, महारानी, राकेश, निर्मला देवी, पूजा देवी, सचिव शैलेंद्र, सुलियाली एनजीओ सदस्य सुखदेव सिंह, स्वामी दत भारद्वाज व अन्य गांव वासी शमिल रहे।