स्माइल फाउंडेशन ने गरीब परिवार को सौंपी आर्थिक मदद

उज्जवल हिमाचल। खुडियां

स्माइल फाउंडेशन खुंडियां ने लिहास गांव में एक गरीब परिवार को 11000 सौंपकर आर्थिक मदद की। प्रीतम चंद की लडक़ी अनु वाला जिसकी शादी पिछले वर्ष ही नैहरनपुखर में हुई थी। शादी के 2 दिन के बाद ही उसकी हालत खराब हो गई और उसे उसके मायके वाले अपने घर ले आए। ससुराल वालों ने भी अनुबाला का साथ छोड़ दिया है। प्रीतम चंद खुद बीमार व्यक्ति हैं जो की बिरोजा निकाल के अपने परिवार का पेट पाल रहे हंै। परिवार इतना गरीब है की 1 कमरे में गुजारा कर रहा है।

अनुबाला की दवाई पर महीने में 5-6 हजार खर्चा आता है। जब स्माइल फाउंडेशन को परिवार के बारे में पता चला तो उसने अपने सदस्यों के साथ मिलकर उनकी 11000 की आर्थिक मदद की और उन्हें भरोसा दिलाया है की आगे भी उनकी हर तरह से सहायता की जाएगी।

उन्होंने सरकार और पंचायत प्रधान घरना से निवेदन किया कि गरीब परिवार की सहायता के लिए आगे आएं। स्माइल फाउंडेशन के सदस्यों मास्टर कुलदीप राना विक्रमजीत, पंकज राणा, कुलवंत राणा, राजेंद्र राणा और रॉकी राणा शामिल हैं।