खेल मैदान की व्यवस्था को सुधारे विधायक : ऋषभ पांडव

उज्जवल हिमाचल। बैजनाथ

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव ऋषभ पांडव ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र के बैजनाथ में इंदिरा गांधी स्टेडियम एकमात्र स्टेडियम है, जिसकी हालत बद से बदतर होती जा रही है बैजनाथ विधानसभा में अच्छा खेल मैदान न होने के कारण यहां के युवक खेलों से वंचित रह रहे हैं। आज के समय में बहुत से युवा नशे की चपेट में है और युवा वर्ग को नशे से दूर करने का यह साधन भी है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव ऋषभ पांडव ने प्रदेश सरकार से व स्थानीय विधायक से यह मांग की है कि इस खेल मैदान की व्यवस्था को सुधारा जाए, ताकि यहां युवक खेल सके ऋषभ पांडव ने कहा कि पूर्व में जब यहां हेलीपैड बनाया जा रहा था।

उस समय भी स्थानीय विधायक ने आश्वासन दिया था कि इस स्टेडियम की दुर्दशा को ठीक किया जाएगा, परंतु तीन महीने हो जाने के बाद भी यह स्टेडियम वैसा का वैसा ही है और स्टेडियम गड्ढों से भरा हुआ है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव ऋषभ पांडव ने कहा कि पूर्व में रहे शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा के समय इसका जीणोर्द्वार हुआ था, परंतु उसके बाद इस खेल मैदान की व्यवस्था बहुत बुरी है ऋषभ पांडव ने कहा कि खेल मंत्री ने जो घोषणा की है कि विभिन्न विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के खेल मैदानों को 15-15 लाख रुपए दिया जाएगा, उस पैसे को जल्द से जल्द विधानसभा क्षेत्र के स्टेडियम के लिए दिया जाए और बैजनाथ में स्थित इंदिरा गांधी स्टेडियम की हालत को सुधारा जाए।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव रिशव पांडव ने कहा कि अगर इंदिरा गांधी स्टेडियम की दुर्दशा को ठीक नहीं किया गया, तो बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र के सभी युवा मिलकर उग्र आंदोलन करेंगे। इस मौके पर अक्षय चौहान, साहिल राणा, साहिल कपूर, अभिषेक शर्मा, विधुर शर्मा, रिशी अवस्थी, अमन अवस्थी, शुभम कुमार, विनेश चौहान, दिनेश चौहान, अतुल चौहान, अमन चौहान, वरुण शर्मा, आदित्य कपूर, आदित्य ठाकुर व विक्रांत अवस्थी आदि उपस्थित रहे।