आर्थिक पैकेज पर प्रदेश की उम्मीदें तोड़ गए पीएम : राठौर

उज्जव हिमाचल। शिमला

प्रदेश कांग्रेस ने जहां अटल टनल रोहतांग के उद्घाटन का स्वागत किया है वहीं, पीएम की ओस से कोई बड़ा पैकेज न मिलने पर निराशा भी जताई है। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा है कि अटल टनल रोहतांग जहां सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है वहीं पर्यटन क्षेत्र के लिए भी इसका फायदा होगा। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश को प्रधानमंत्री मोदी से आर्थिक पैकेज को लेकर आस थी लेकिन इसको लेकर निराशा ही हाथ लगी है।

बोले, टनल निर्माण में कांग्रेस का भी योगदान

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में हिमाचल प्रदेश के लिए किसी भी तरह की आर्थिक मदद की घोषणा नहीं की है जबकि लोग कोरोना के कारण हुए आर्थिक नुकसान की भरपाई के लिए की मदद की आस लगाए हुए थे। राठौर ने कहा कि अटल टनल रोहतांग का सपना इंदिरा गांधी ने देखा था और इसे साकार करने के लिए सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह ने बजट का प्रावधान किया था , लेकिन प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में कांग्रेस के किसी भी नेता का जिक्र तक नहीं किया जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है।