फिर अधर में लटकी कांगड़ा की सीवरेज प्रणाली

अंकित वालिया। कांगड़ा

आज शाम नगर पालिका अध्यक्ष कोमल शर्मा द्वारा आज मासिक बैठक कर बताया कि राजपूत सभा द्वारा जो सीवरेज पाइप डालने का कार्य रुका हुआ था। उस पर सहमति बनने के बाद फिर से राजपूत सभा वालों ने दाेबारा मना कर दिया है, जिससे की कार्य फिर से रुक गया। जिसकी वजह से अब उस जगह पर सिवरेज की पाइप डालने के लिए सरकारी कार्यवाही की जाएगी व सरकारी कार्यवाही के अनुसार राजपूत सभा में उसी तय की हुईं जगह से ही सिवरेज की पाइप डाली जाएगी।

एमसीएम डीएवी कॉलेज कागड़ा में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…

कोमल शर्मा ने बताया कि तहसील चौक से जो सब्जी विक्रेता उठाए गए हैं, जिन्होंने लॉकडाउन के दौरान सरकार से अपने लिए कुछ नहीं मांगा उन्हें उनके स्थान से उठाना उचित नहीं होगा व इसीलिए उन्हें उनके स्थान से नहीं उठा जाएगा। उन्हें उनके स्थान पर ही सब्जी बेचने का काम करने दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पुराने कांगड़ा के मसीत ग्राउंड में रिपेयर का कार्य पूरा कर लिया गया है। अब इस रविवार को मसीत ग्राउंड के किनारों में पेड़ लगाकर बाउंड्री बनाई जाएगी। जिससे मैदान की जमीन की पकड़ बने रहे।

उन्हाेंने बताया कि पुराने कांगड़ा में टियाले की मुरम्मत करवाकर उसे नया लुक देने की कोशिश की जा रही है। उसके साथ जो प्राकृतिक कुआं बना है, उसे ढक कर उसका पानी पीने योग्य बनाया जाएगा। पुराने कांगड़ा में स्थित दो ऐतिहासिक पानी की बबड़ियो को भी साफ किया जाएगा। शहर में बने नगर पालिका मैदान के बाथरूम जो कि काफी समय से जर्जर हालात में है, उसे भी तोड़ कर फिर से नया रूप दिया जाएगा। नगर पालिका द्वारा सब्जी विक्रेताओं को नाले के ऊपर पक्की जगह बनाकर बिठाने के लिए सब्जी वालों के द्वारा वहां बैठने के लिए मना करने के कारण अब उन्हें समस्या आ रही है।

पहले के मुकाबले अब लॉकडाउन के कारण लोग बेरोजगार होने की वजह से सब्जी बेचने के लिए ज्यादा बढ़ गए है। इस कोरोना काल में एसडीम ने भी उन्हें कहा है कि इस मुश्किल समय में लोगों को कुछ हद तक राहत दी जाए। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि शहर के कुछ लोगो द्वारा अपनी दुकान के आगे भी कुछ लोगों को जगह देकर रेहड़ी-फहड़ी लगाने दी जा रही है। जिनके विरूद्ध भी कोर्ट के केस लगाकर कार्यवाही करने की तैयारी है। शहर के लोगों को इस तरह से बाहर के लोगों को अपनी दुकान के बाहर सामान लगाने से रोकना चाहिए।

शहर में रविवार के दिन फिर से बाज़ार की दुकानों व उनके तालों पर सैनिटाइज छिड़काव किया जाएगा। उन्हाेंने कहा कि नगरोटा का कूड़ा उठाने वाले के लिए कूड़ा निष्पादन केंद्र द्वारा कूड़ा लेना बंद कर दिया गया था। क्याेंकि उन्होंने पिछले दो वर्ष से कूड़ा उठाने का नगर परिषद को किराया नहीं दिया था, जिसके लिए अब दो साल का पुराना किराया पूरा लेकर अब छह हजार रूपए से बढ़ाकर एमओयू साइन करवाकर मासिक किराया 25 हजार कर दिया गया है।

नए एमओयू में यदि कोई व्यक्ति महीने के दौरान सात तारीक तक पैसे नहीं देता है, तो उनका टेंडर रद्द किया जाएगा व नया टेंडर नियुक्त किया जाएगा। बैठक के दौरान तहसीलदार विजय सांगा, उपाध्यक्ष श्याम नारायण, सुमन वर्मा,  सुषमा वर्मा, अनुराधा, नीतू चाैधरी, रमेश महेशी, सुरेश छेछा, नगर परिषद के सभी वार्डों के पार्षद व पूर्व अध्यक्ष अशोक शर्मा मौजूद रहे।

Comments are closed.