कांगू मारपीट मामले में आया नया मोड़

दूसरे पक्ष ने लगाए पुलिस पर गंभीर आरोप,डीएसपी ने नकारे आरोप

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

सुंदरनगर में पिछले कल क्वारंटीन नियमों को तोड़कर बाहर घूमने को लेकर एफआईआर दर्ज करने के मामले में नया मोड़ आ गया है। मामले में दूसरे पक्ष ने कांगू पंचायत में उपप्रधान द्वारा मारपीट कर टांग तोड़ने व मामला भी दर्ज करने को लेकर पूर्व सैनिक ने गंभीर आरोप लगाए है। कांगू निवासी पूर्व सैनिक घनश्याम शर्मा ने मामले की प्रदेश के पुलिस के डीजीपी को लिखित शिकायत कर मामले की जिला के अधिकारी से जांच की मांग की है।

एमसीएम डीएवी कॉलेज कागड़ा में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…

पूर्व सैनिक घनश्याम शर्मा ने कहा कि सैनिक के सम्मान के राग जपने वालों की सचाई यह है कि पुलिस के सामने भी उपप्रधान रोशन उर्फ कमलू और उनका भाई महेंद्र उर्फ नीलू दोनों मारपीट करते रहे है। उन्होंने कहा कि सुंदरनगर पुलिस के अधिकारियों ने उनकी शिकायत पर उसे न्याय नहीं किया है। उन्होंने कहा कि पंचायत के उपप्रधान के दबाव में पुलिस ने उनके साथ हुई मारपीट की पहले शिकायत आने के बावजूद नहीं सुना गया और मामला दर्ज करने के बावजूद मुझे सर्वर डाउन होने का बहाना करके एफआईआर की कॉपी भी नहीं दी गई, जबकि आरोपी उप प्रधान रोशन उर्फ कमलू और उसके भाई महेंदर उर्फ नीलू ने जानलेवा हमला किया।

उन्होंने उन्हें मारपीट की और रॉड व पत्थरों से मारा। इससे उन्हें गंभीर चोटें आई और उनके कान की हड्डी भी लोहे की रॉड मारने से टूट गई है। उन्होंने कहा कि बीते कल कांगू में उन्होंने भाई के घर जाने से रोका। उन्होंने कहा कि पुलिस के द्वारा सुंदरनगर अस्पताल में ट्रीटमेंट करवाया और उनकी टांग में प्लास्टर करवा दिया है। उन्होंने प्रदेश पुलिस प्रमुख को दी शिकायत में कहा कि सुंदरनगर पुलिस थाना में पुलिस ने सरवर डाउन होने का बहाना करके उसे शाम तक बिठा रखा और एफआईआर की प्रति भी देरी से दी गई।

उन्होंने कहा कि इसके बाद प्रधान की शिकायत प्रदेश पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 और मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1100 पर शिकायत कर मदद की गुहार लगाई गई, लेकिन किसी ने भी उनकी नहीं सुनी और ना ही कोई कार्रवाई की गई। उन्होंने पुलिस के उच्च अधिकारियों से मामले में कार्रवाई करने की गुहार लगाई है और मामले की जांच जिला के किसी दूसरे अधिकारी द्वारा करवाए जाने की गुहार लगाई है।

क्या कहते डीएसपी सुंदरनगर
मामले को लेकर डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने कहा कि कांगू में झगड़ा होने की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी। उन्होंने कहा कि इस झगड़े में पुलिस द्वारा नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाकर क्रास एफआईआर दर्ज कर दी गई है। गुरबचन सिंह ने कहा कि मामलों में पुलिस की जांच जारी है और किसी प्रकार की कोई कोताही नहीं बरती गई है।

Comments are closed.