मेरिट के आधार पर एडमिशन के खिलाफ SFI, डीसी आफिस के बाहर धरना-प्रदर्शन

उज्जवल हिमाचल। शिमला

छात्र संगठन एसएफआई की ओर से राजधानी शिमला में उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया व विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। शिमला जिला के एसएफआई सचिव बंटी ठाकुर ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस बार पीजी कोर्स के लिए बच्चों की एडमिशन मेरिट बेस पर करवाने का फैसला लिया है जो कि गलत है और केवल तीन ही कोर्स मैं एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा करवाई गई थी।

मांगें न मानने पर दी आंदोलन की चेतावनी

ऐसे में अगर हम क्वालिटी एजुकेशन की बात करते हैं तो विश्वविद्यालय में पीजी कक्षाओं के लिए सभी विषयों की प्रवेश परीक्षा करवाना जरूरी है साथ ही उन्होंने प्रशासन पर आरोप लगाया है कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा दाखिले के लिए बच्चों से कौन भरवाए गए थे जिसमें की भारी-भरकम फीस वसूली गई है और ऐसे में अब जो प्रशासन ने प्रवेश परीक्षा नहीं करवाने का फैसला लिया है तो छात्र संगठन ने यह मांग रखी है कि कि बच्चों को एकत्रित धन राशि वापस दी जाए साथ ही उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा कोरोना काल में भी बच्चों से भारी भरकम हॉस्टल फीस वसूली जा रही है, जबकि लंबे समय से हॉस्टल बंद है । उन्होंने प्रशासन पर आरोप लगाया है कि प्रशासन ने करो ना संकटकाल में छात्रों पर आर्थिक बोझ बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि अगर विश्वविद्यालय प्रशासन उनकी मांगों को नहीं मानता है तो आने वाले समय में एसएफआई उग्र आंदोलन करेगी।