UGC के ख़िलाफ़ एसएफआई हुई उग्र

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। शिमला

आज SFI हिमाचल प्रदेश राज्य कमेटी ने परीक्षाओं को लेकर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के द्वारा जारी किए गए छात्र विरोधी निर्देशों के खिलाफ शिमला में शिक्षा निदेशालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया। SFI राज्य कमेटी ने कहा कि एक और तो इस महामारी के कारण छात्र पहले ही मानसिक रूप पीड़ित है। दूसरा परीक्षाओं को लेकर चल रही असमंजस ने ओर अधिक चिंता बढ़ा दी है। अब जल्दबाजी में केंद्र सरकार UGC पर दबाव बनाकर इस भयंकर महामारी के समय परीक्षाओं को करवाने का फैसला छात्र समुदाय पर थोपना चाहती है, जिसे बर्दाश्त नही किया जाएगा।

SFI का मानना है कि राष्ट्रीय लोकडौन की कुछ शर्तें जिनमें शिक्षण संस्थानों का बंद रहना अभी तक जारी है। आज इस महामारी के प्रसार में हम कई राज्यों में तीसरे चरण में पहुंच चुके हैं और प्रतिदिन देश में 20 से 25 हजार के करीब कोरोना संक्रमितों के मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन अगर परीक्षाएं होती है, तो करोड़ों छात्र देश भर में इन परीक्षाओं का हिस्सा बनेगा।

इसके साथ साथ लाखों की संख्या में इन परीक्षाओं में शिक्षा विभाग के कर्मचारी (Teaching and non teaching staff) भी शामिल होंगे, जिससे वायरस के फैलने की संभावना ओर अधिक बढ़ेगी, तो क्या ऐसे में सरकारें उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी लेने को तैयार है। हमने पहले ही इस महामारी के चलते बहुत कुछ खोया है। 20 हजार के करीब लोगो की जाने अब तक चली गई है, कई लोग अभी जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे है।