बसाें का 25 फ़ीसदी तक किराया बढ़ाने का फैसला जनविरोधी : राजेश वर्मा

कार्तिक। बैजनाथ

आम आदमी पार्टी के महासचिव राजेश वर्मा ने कहा है कि सरकार के बस किराए में 25 फ़ीसदी तक किराया बढ़ाने के फैसले को जनविरोधी करार दिया जाता है। राजेश वर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी के बीच प्रदेश की जनता पहले से ही आर्थिक तंगी के दौर में गुजर रही है। ऐसे में बसों के किराए में 25 फ़ीसदी की बढ़ोतरी आम आदमी की मुश्किलों को और बढ़ा दिया है।

राजेश वर्मा ने कहा कि बस किराया बढ़ाने से टैक्सी सहित सभी मालवाहक अन्य वाहन वाले किराए में बढ़ोतरी करेंगे, जिससे अनिवार्य वस्तुओं सहित हर क्षेत्र में महंगाई बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश जनता व आम आदमी पहले से ही लॉकडाउन के कारण विभिन्न समस्याओं से जूझ रही है। बाहरी राज्यों से घर लौटे हिमाचली बेरोजगारी का सामना करना पड़ रहा है। रोजगार नाम की हिमाचल में कोई व्यवस्था का न होना भाजपा का डबल इंजन फेल होता दिख रहा है।

बेरोजगारी का आंकड़ा दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है, मगर भाजपा सरकार आंखें मूंदकर कर हाथ पर हाथ धरे बैठी है। खाद्य पदार्थ व रोजमर्रा चीजों के दाम दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं, जिससे आम आदमी का जीना दुर्लभ होता दिख रहा है। दूसरी तरफ भाजपा सरकार की नाकामी के कारण बस कराए में बढ़ोतरी कर आग में घी डालने का कार्य किया जा रहा है। राजेश वर्मा ने कहा है कि बस किराए में बढ़ोतरी के फैसले को तुरंत वापस की किया जाए। अन्यथा पार्टी जनसंपर्क अभियान चलाकर भाजपा की जन विरोधी नीतियों को आम आदमी पार्टी लोगों तक पहुंचाने आम जनमानस तक पहुंचाने में कोई गुरेज नहीं करेगी।