विश्व कल्याण व कोरोना महामारी नाश के लिए शक्तिपीठ ज्वालामुखी में सवा लाख गायत्री जाप शुरू

कांगड़ा जिला के सभी मंदिरों में गायत्री मां का एक धार्मिक अनुष्ठान किया

पंकज शर्मा। ज्वालामुखी

विश्व विख्यात शक्तिपीठ ज्वालामुखी में लंबे समय के बाद विश्व शांति, कल्याण व कोरोना महामारी के नाश के लिए मंदिर प्रसाशन द्वारा सवा लाख गायत्री जाप शुरू किया गया है, जिसे मंदिर परिसर में ही किया जाएगा। शक्तिपीठ ज्वालामुखी में गणपति पूजन व विधिवत पूजा-अर्चना के साथ मंदिर अधिकारी जगदीश शर्मा द्वारा जाप का आयोजन ब्राह्मणों द्वारा शुरू करवाया गया।

मंदिर अधिकारी व तहसीलदार जगदीश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्व शांति, विश्व कल्याण व कोविड महामारी नाश के लिए गायत्री जाप का आयोजन किया जा रहा है, जो कि 5 दिन में सवा लाख संख्या तक किया जाएगा और छठे दिन हवन यज्ञ कर इसका समापन किया जाएगा।

आचार्य प्रबल शास्त्री ने बताया कि ज्वालामुखी मंदिर प्रशासन की तरफ से करोना महामारी एवम विश्व जन कल्याण हेतु के धार्मिक अनुष्ठान किया जा रहा है। यह अनुष्ठान गायत्री मां का सवा लाख जप 5 दिनों में किया जाएगा छटे दिन इस अनुष्ठान का हवन किया जाएगा।