नशे को कम करने के लिए सोलन पुलिस चलाएगी विशेष अभियान

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। साेलन

सोलन के पुलिस लाईन में अपराध बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा ने की। इस मौके पर जिला सोलन के सभी एवं चौकी के पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया। अशोक वर्मा ने जिला में हो रही अपराधिक मामलों पर अंकुश लगाने और कार्यप्रणाली में आवश्यक सुधार करने के निर्देश दिए उन्होंने यह भी कहा कि हर मामले में गंभीरता से जांच की जाए, ताकि पीड़ितों को निष्पक्ष इंसाफ मिल सके। इस मौके पर जिला में नशे को कम करने के को लेकर भी विस्तार से चर्चा की गई और इस पर नियंत्रण करने के लिए विचार-विमर्श भी किया गया।

अधिक जानकारी देते हुए अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा ने बताया कि जिला सोलन में लंबित पड़े मामलों को जल्द हल करने के निर्देश आधिकारियों को दिए गए हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सोलन में युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृति को किस तरह नियंत्रित किया जा सके। इस बारे में भी विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि अब सोलन पुलिस विशेष अभियान चलाने जा रही है, जिसमें पुलिस जिला के सभी छोटे-बड़े शिक्षण संस्थानों में अध्यापकों विद्यार्थियों और परिजनों का मार्ग दर्शन करेगी, ताकि इस तरह की अप्रिय घटनाओं को कम किया जा सके।