171 दिन बाद के खुले शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर के कपाट

पंकज शर्मा । ज्वालामुखी

शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर के कपाट आज 171 दिन बाद श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं, देर रात तक मंदिर प्रशासन तैयारियों में जुटा रहा। मंदिर मार्ग, पार्किंग व मंदिर का चप्पा-चप्पा सैनिटाइज करने के बाद व्यवस्था बनाई गई। पुलिस प्रासशन सुबह 6 बजे ही मुस्तेद नजर आया और अपनी ड्यूटी पर पहुंच गया। हालांकि आज पहला दिन होने के कारण भीड़ नहीं लगी। एक घंटे में 20 से 25 ही श्रद्धालु दर्शन कर पाए। पुराना बस स्टैंड पार्किंग में श्रद्धालुओं को पर्ची व थर्मल स्कैन की प्रक्रिया से गुजरते हुए दर्शनों के लिए भेजा गया।

आज स्थानीय, लोकल के अलावा ऊना व हमीरपुर से भी श्रद्धालु दर्शनों को पहुंचे। मंदिर में श्रद्धालुओं के दर्शनों हेतु समय 9 से 5 शाम तक रखा गया है। अभी तीन दिन तक ट्रायल किया जा रहा है, अगर सब सही रहा तो अन्य सुविधाएं भी दी जा सकती हैं। फिलहाल एक दिन में 500 श्रद्धालु ही दर्शन कर पाएंगे। मंदिर अधिकारी जगदीश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज मंदिर श्रद्धालुओं के लिए दर्शनों के लिए खोला गया है, एसओपी के निर्दशों का पालन किया जा रहा है।

बस स्टैंड में श्रद्धालु का पंजीकरण व अन्य प्रक्रिया के बाद ही दर्शन की अनुमति मिल रही है, बिना मास्क के भी एंट्री नही हो पाएगी। श्रद्धालु शौर्य ने बताया की पुलिस व प्रसाशन का पुख्ता इंतजाम देखने को मिला है। पुजारी व न्यास सदस्य सौरभ शर्मा ने बताया कि लंबे अंतराल के बाद कपाट खोले गए हैं, मंदिर प्रसाशन द्वारा पुख्ता इंतजाम हैं। ज्वाला मां अपने सभी भक्तों की रक्षा करें। पंजीकरण के बाद ही श्रद्धालु दर्शन कर पा रहे हैं।