महाभारत के शकुनि मामा का आज सुबह दुखद निधन

उज्जवल हिमाचल। डेस्क

महाभारत के शकुनि मामा गूफी पेंटल का आज सुबह दुखद निधन हो गया है। अभिनेता गूफी पेंटल मुंबई अंधेरी स्थित अस्पताल में पिछले कुछ दिनों से भर्ती थे। गूफी पेंटल 78 साल के थे , कुछ दिनों से गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था और उनका इलाज चल रहा था जिसके बाद आज सोमवार को उन्होंने अंतिम सांसे ली। उनके साथी कलाकार सुरेंद्र पाल ने निधन की पुष्टि की है। आज शाम 4 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। वे पिछले 10 दिनों से जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे थे.

शकुनि का किरदार निभाकर गूफी भले ही घर-घर में छा गए थे, लेकिन इस किरदार की वजह से उन्हें तमाम नफरत का भी सामना करना पड़ा. दरअसल, शकुनि का किरदार निभाने की वजह से लोग असल जिंदगी में उनसे नफरत करने लगे थे. साथ ही, लोग उन्हें नफरत भरी चिट्ठियां भेजते थे. एक शख्स ने तो गूफी को टांगें तोड़ने की धमकी भी दी थी. साथ ही, कहा था कि वह बुरे काम करने छोड़ दें, नहीं तो उनकी टांगें तोड़ दी जाएंगी.

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः सेराथाना ग्राम पंचायत में पहली बार होगा बाल मेला

गूफी ने 1975 में ‘रफू चक्कर’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। 80 के दशक में वे कई फिल्मों और टीवी शोज में नजर आए। हालांकि, गूफी को असल पहचान 1988 में बीआर चोपड़ा के सुपरहिट शो ‘महाभारत’ से मिली थी। शो में उन्होंने शकुनि मामा का किरदार निभाया था। गूफी आखिरी बार स्टार भारत के शो ‘जय कन्हैया लाल की’ में नजर आए थे।

गूफ़ी पेंटल पिछले‌ लगभग 10 दिनों से जिंदगी और मौत से जूझ रहे थे और अस्पताल के आईसीयू में उनका इलाज चल रहा था. हालांकि दो दिन से उनकी तबीयत में काफ़ी सुधार देखा जा रहा था और ऐसे में उनके घर वालों को उनके स्वस्थ होकर घर जाने‌ की उम्मीद बंधी थी. लेकिन आज वे जिंदगी की जंग हार गए।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।