एमसीएम डीएवी कॉलेज के छात्रावास में किया शांति हवन

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा
एमसीएम डीएवी कॉलेज कांगड़ा के पुरुष छात्रावास के प्रांगण में शांति हवन का आयोजन किया गया जिसमें वैदिक मंत्रों सहित यज्ञ में आहुतियां दी गई और सभी छात्रों की सुख समृद्धि, यश वृद्धि, बल वृद्धि आदि की मंगल कामना की गई द्य इस शांति हवन में एमसीएमडीएवी कॉलेज कांगड़ा के प्राचार्य डॉ बलजीत सिंह पटियाल, पुरुष छात्रावास के मुख्य वार्डन डॉ. नरेश शर्मा, प्रो अनीता बोहरा, प्रो. मंजू पार्ती, डॉ. आशीष मेहता, डॉ. कुलदीप सिंह, डॉ. अरुणदीप शर्मा सहित पुरुष छात्रावास के समस्त विद्यार्थियों ने भाग लिया।

प्राचार्य डॉक्टर बलजीत सिंह पटियाल एवं प्रो. अनीता बोहरा ने समस्त छात्रों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। डॉ. नरेश शर्मा ने कहा की हवन करने से वातावरण में हानिकारक वायरस समाप्त होते हैं और वातावरण की शुद्धता बनी रहती है और आत्मिक शांति प्राप्त होती है, क्योंकि डीएवी के स्थापत्य में महर्षि दयानंद सरस्वती का महत्वपूर्ण योगदान रहा है और उनका चरित्र हमें एक नैतिक जीवन जीने की प्रेरणा देता है, इस हेतु डॉ. अरुणदीप शर्मा ने महर्षि स्वामी दयानंद सरस्वती की विचारधारा को छात्रों के सम्मुख कहा, ताकि छात्र महर्षि स्वामी दयानंद सरस्वती से प्रेरणा प्राप्त कर समाज में समाज के सुनागरिक बनें।