शरद पवार की आज विपक्षी नेताओं के साथ बैठक

उज्जवल हिमाचल। डेस्क

राकांपा नेता एवं महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक मंत्री नवाब मलिक ने अपने ट्वीट में कहा, 22 जून मंगलवार को पूर्वाह्न 11.30 बजे हमारे पार्टी अध्यक्ष शरद पवार नयी दिल्ली में छह,जनपथ स्थित अपने आवास में एक बैठक करेंगे।

श्री मलिक ने कहा कि बैठक में आगामी लोकसभा सत्र और देश में वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि श्री पवार कल से देश के सभी विपक्षी दलों को एकजुट करने का काम करेंगे। इससे पहले राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने आज दिल्ली में श्री पवार से उनके आवास पर मुलाकात की और उन्हें देश की राजनीतिक स्थिति से अवगत कराया।

उन्होंने बताया कि भाजपा में रहे एवं वर्तमान में तृणमूल कांग्रेस नेता यशवंत सिन्हा , राकांपा राज्यसभा सदस्य वंदना चव्हाण , आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह , पूर्व सांसद पवन वर्मा , भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी महासचिव डी राजा , जम्मू कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारुक अब्दुल्ला, जस्टिस एपी सिंह, लेखक जावेद अख्तर और पूर्व राज्यसभा सदस्य केटीएस तुलसी बैठक में शामिल होंगे।

बैठक में वरिष्ठ पत्रकार करण थापर , पूर्व आप नेता आशुतोष , एडवोकेट मजीद मेनन , पूर्व सीईसी एसवाई कुरैशी , पूर्व राजनयिक केसी सिंह, कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता संजय झा, स्तंभकार सुधींद्र कुलकर्णी, वरिष्ठ अधिवक्ता कॉलिन गोंजाल्विस , अर्थशास्त्री अरुण कुमार अर्थशास्त्री, पूर्व विधायक घनश्याम तिवारी और पूर्व सांसद प्रीतिश नंदी भी शामिल होंगे।

दिलचस्प तथ्य यह भी है कि बैठक में भाग लेने वालों में कांग्रेस और कुछ गैर-भाजपा क्षेत्रीय दलों जैसे समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी , राष्ट्रीय जनता दल, द्रमुक और बीजू जनता दल का कोई प्रतिनिधि शामिल नहीं है।