शरण कॉलेज ने मनाया पृथ्वी दिवस

Sharan College celebrated Earth Day

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

आज के बदलते परिवेश में जहाँ पेड़ों को और पृथ्वी को अनदेखा किया जा रहा है, वहीं शरण कॉलेज ऑफ एजुकेशन फ़ॉर वूमेन घुरकड़ी (कांगड़ा) की छात्राओं ने पृथ्वी दिवस (Earth Day) पर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए शरण कॉलेज के प्रांगण में ऑक्सीजन से भरपूर पौधे लगाए तथा औरों को भी पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया। अंतर्राष्ट्रीय पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य पर छात्राओं के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत डीएलएड प्रथम वर्ष की प्रशिक्षु छात्राओं ने पेड़ की व्यथा विषय पर एक लघु नाटिका प्रस्तुत कर सबसे पेड़ न काटने की अपील की।

डीएलएड द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने पृथ्वी दिवस की इस वर्ष की थीम पर इन्वेस्ट इन अवर प्लानेट विषय पर माइम एक्ट प्रस्तुत कर सबको पर्यावरण व ग्लोबल वार्मिंग के प्रति जागरूक किया। उनके इस जागरूकता अभियान में सभी छात्राओं ने अपनी भागीदारी दी। त्तपश्चात बीएड प्रथम वर्ष की योगीशा तथा द्वितीय वर्ष की शिल्पा ने कविता के माध्यम से अपने भावों को सांझा किया।

साथ ही छात्राओं ने प्राँगण की साफ-सफाई और पौधरोपण (plantation) किया। उन्होंने अपने कर्त्तव्य का पालन करते हुए घर, कॉलेज प्रांगण को स्वच्छ व स्वस्थ बनाने का बीड़ा उठाया। कॉलेज प्राचार्या डॉ. सुमन शर्मा ने छात्राओं के कार्य को काफी सराहा तथा उनसे घर तथा आसपास के वातावरण को भी शुद्ध बनाए रखने की अपील की।

यह भी पढ़ेंः शिमला में अदा की गई ईद की नमाज, एक दूसरे को गले लगाकर दी मुबारकबाद

साथ ही उन्होंने प्लास्टिक को रीयूज करने का तरीका भी बताया। उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे प्लास्टिक के बैग और बोतलें जिन्हें हम बेकार समझकर इधर-उधर पृथ्वी पर फेंक कर पृथ्वी को प्रदूषित करते हैं उनका हम रीयूज कर लाभ कमाकर अपनी अर्थव्यवस्था मजबूत कर सकते हैं। बीएड व डीएलएड द्वितीय वर्ष की छात्राओं में स्लोगन राइटिंग, पोस्टर मेकिंग व कोलॉज मेकिंग प्रतियोगिता (collage making competition) करवाई गई।

साथ ही उनसे पर्यावरण संरक्षण हेतु शपथ भी दिलवाई गई। प्लेज के दौरान सभी प्रशिक्षु छात्राओं के साथ-साथ, प्रिंसिपल, कॉलेज स्टाफ शामिल रहा। सभी प्रतियोगिता के दौरान छात्राओं का उत्साह देखते ही बनता था।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।