स्वीप के तहत शरण कॉलेज ने मनाया मतदान जागरूकता सप्ताह

उज्ज्वल हिमाचल। कांगड़ा

शरण कॉलेज ऑफ एजुकेशन फॉर वूमेन घुरकड़ी ( कांगड़ा ) ने एसडीएम कांगड़ा इशांत जसवाल के निर्देशानुसार स्वीप नोडल अधिकारी लेखराज के सौजन्य से 15 अप्रैल से 22 तक मतदान जागरूकता सप्ताह मनाया। जिसके तहत आम जनता को मतदान के महत्व से अवगत करवाया। एसडीएम कांगड़ा इशांत जसवाल के जागरूकता अभियान को कामयाब बनाने के लिए शरण कॉलेज की बीएड और डीएलएड की छात्राओं ने विभिन्न जगहों में जाकर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को वोट डालने की सलाह दी।

सर्वप्रथम 18 अप्रैल को डी एल एड प्रथम वर्ष की छात्राओं के मध्य निबंध लेखन प्रतियोगिता करवाई गई। जिसके माध्यम से छात्राओं ने लोगों को लोकसभा चुनाव 2024 के प्रति जागरूक किया। इस जागरूक अभियान में कॉलेज स्टॉफ और सभी प्रशिक्षु छात्राओं ने उनका सहयोग किया। 19 अप्रैल को छात्राओं द्वारा जागरूकता रैली भी निकाली गई। जिसमें छात्राओं ने विभिन्न नारों के माध्यम से जागरूकता फैलाई। शरण कॉलेज में मतदान जागरूकता विषय पर बीएड द्वितीय वर्ष की छात्राओं के मध्य नारा लेखन तथा डीएलएड द्वितीय वर्ष की छात्राओं के मध्य स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता करवाई गई।

साथ ही चुनाव चिह्न बनाकर, वीडियोग्राफी कर व मतदान शपथ के माध्यम से मतदान क्या है और साधारण जन को किस प्रकार अपने मतदान का सही प्रयोग करना है, इस जानकारी से सबको अवगत करवाया। चुनाव जागरूकता अभियान को आगे बढ़ाते हुए घुरकड़ी पेट्रोल पंप पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को सही मतदान करने के लिए प्रेरित किया।इस अवसर पर कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. सुमन शर्मा, कॉलेज स्टॉफ और प्रशिक्षु छात्राएं उपस्थित रहीं। प्रिंसिपल डॉ. सुमन शर्मा ने भी इस जागरूक अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लिया।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...