शरण कॉलेज हवन-यज्ञ के साथ की नए सत्र की शुरुआत

शरण कॉलेज में कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए प्रशिक्षुओं छात्राओं का किया स्वागत

अंकित वालिया। कांगड़ा

शरण कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन फॉर वुमन घुरकड़ी के प्रांगण में बीएड के नए सत्र 2021-2023 का आगाज़ हवन यज्ञ के साथ हुआ। जिसमें बीएड व डीएलएड के नए सत्र 2021-2023 एवं डीएलएड द्वितीय सत्र की छात्राएं, शिक्षक, प्रिंसिपल डॉ. सुमन शर्मा व कॉलेज प्रबंधन के परिवार के कुछ सदस्य भी मौज़ूद रहे। कॉलेज संस्थापक एचके सैनी उनकी पत्नी तथा निर्देशक शालिनी सैनी ने हवन पूजन में आहुति डाल कर यज्ञ को संपन्न किया। महाविद्यालय स्टाफ, प्रिंसिपल एवं सभी प्रशिक्षु छात्राओं ने हवन कुंड में आहुति देकर नए सत्र की शुरुआत की प्रक्रिया पूरी की।

यह भी देखें : विधानसभा का घेराव करने पहुंची सवर्णो की हजारों की भीड़, माहौल तनावपूर्ण पुलिस से झड़प

कॉलेज प्राचार्य सुमन शर्मा ने देश भर में चले करोना जैसी मुश्किल घड़ी में कमी आने के बाद प्रशिक्षुओं का कॉलेज पधारने पर भरपूर स्वागत किया। साथ ही उन्होंने छात्राओं को संबाेधित करते हुए दो वर्षीय कोर्स में होने वाली गतिविधिओं से भी अवगत करवाया। उन्होंने छात्रों से अनुशासन में रहकर शिक्षा ग्रहण करने तथा महाविद्यालय में निरंतर सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने का भी आग्रह किया।