ग्वाल पत्थर से करडी हरिजनबस्ती तक 94 लाख से बनेगा संपर्क मार्ग : विजय अग्निहोत्री

एमसी शर्मा। नादौन

हिमाचल पथ परिवहन निगम के उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री ने कहा कि मसेह खड्ड पुल से मवालघाट की हरिजन बस्ती तक संपर्क सड़क मार्ग का निर्माण किया जाएगा। दो किलोमीटर के करीब इस सड़क मार्ग के निर्माण पर सरकार 83 लाख की राशि खर्च करेगी।इसके साथ ही ग्वाल पत्थर से करडी हरिजन बस्ती तक पौने दो किलोमीटर के संपर्क मार्ग पर 94 लाख की राशि व्यय होगी। इन सड़क मार्गों के निर्माण कार्य के भूमि पूजन समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुये निगम उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री ने कहा कि मौजूदा जयराम सरकार ग्रामीण विकास की अधोसंरचना के निर्माण कार्यों को अंजाम देने के लिए पूरी निष्ठा और लगन से कार्य कर रही है।

यह भी देखें : अविश्वास प्रस्ताव खारिज़ होने पर सुनिए क्या बोले नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री

उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के लोगों की लंबे समय से चली आ रही इस मांग को पूरा करके सरकार ने यहां की जनता को विकास की मुख्यधारा में जोड़ने का कार्य किया है, जिसके लिए यहां की जनता बधाई की पात्र है। उन्होंने कहा कि सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य बीजेपी की प्राथमिकताएं हैं और उनका प्रयास रहेगा कि लोगों को अपनी मूलभूत जरूरतों की पूर्ति हेतु परेशानियों से दो चार न होना पड़े। निगम उपाध्यक्ष अग्निहोत्री ने जानकारी दी कि पिछले चार वर्षों में नादौन विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों को धरातल पर उतारने के लिये पूरी शिद्दत से उन्होंने काम किया है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों (रूरल एरिया) पैमाने पर नादौन विधानसभा क्षेत्र पूरे एशिया महाद्वीप का ऐसा पहला एरिया होने का गौरव हासिल कर चुका है, जिसकी रोड डेंसटी सबसे ऊपर है।

उन्होंने इसके लिए स्थानीय जनता को बधाई देते हुए प्रदेश सरकार की भी प्रशंसा की, जिसके प्रयासों से नादौन क्षेत्र के गांव गांव तक सड़कों का जाल फैल सका। इस अवसर पर प्रधान सुरजीत सिंह, उपप्रधान विपन कुमार, बूथ अध्यक्ष पुष्पा देवी, शुभम धीमान, ग्राम केंद्र अध्यक्ष तिलक राज, विजय सयाल, बीडीसी प्रवीण लता, वार्ड पंच मोनिका, अरुण कुमार, पवन कुमार, पुष्पा देवी, रमेश चंद, राजीव कुमार बल्लू, पूर्व प्रधान संजीव कुमार राणा, अमन कुमार, राजेश कुमार, गौरव कुमार, मदन, राकेश और निक्का राम सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद रहे।