बीएड चौथे सेमेस्टर की परीक्षा में शरण कॉलेज की मुस्कान रही प्रथम

प्राचार्या ने सभी छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की

उज्ज्वल हिमाचल। कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के तहत संचालित बीएड चतुर्थ सेमेस्टर (2021-23 ) की परीक्षा में शरण कॉलेज ऑफ एजुकेशन फॉर वूमेन घुरकड़ी (कांगड़ा) की छात्राओं ने सराहनीय प्रदर्शन किया है। कॉलेज का परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। इसमें विशेष रहा कि सभी छात्राएँ बहुत ही अच्छे अंक लेकर उत्तीर्ण हुई हैं। चौथे सत्र की मुस्कान सुपुत्री गुलाब चंद ने 293/350 अंक लेकर प्रथम, प्रियंका सुपुत्री राजेंद्र सिंह ने 284/350 अंक लेकर द्वितीय तथा श्रुति शर्मा सुपुत्री मदनगोपाल शर्मा व शिवानी सुपुत्री विजय आनंद ने 280/350 अंक लेकर तृतीय स्थान हासिल किया है।

यह भी पढ़ेंः सेवानिवृत कर्मचारियों की मांगों पर प्रदेश सरकार ने नहीं दिखाई रुचि : बलराम पुरी

कॉलेज प्रबन्धक एचके चाँद सैनी और चेयरमैनअंशुल सैनी ने छात्राओं के बेहतर प्रदर्शन के लिए सभी शिक्षकों, छात्राओं एवं अभिवावकों को बधाई दी। कॉलेज प्राचार्या डॉ. सुमन शर्मा ने बताया कि बेहतर परीक्षा परिणाम देकर छात्राओं ने कॉलेज को गौरवान्वित किया है। इसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें