शारदीय नवरात्रे आरंभ, शूलिनी मंदिर में भक्तों ने नवाया शीश

उज्ज्वल हिमाचल। सोलन

शारदीय नवरात्रो के आरम्भ होते ही माता के मंदिरो मे भक्तों के नतमस्तक होनें का सिंलसिंला शुरू हो गया है। सोलन स्थित माता शूलिनी मंदिर मे आज सुबह से भक्तों ने माता शूलिनी के समक्ष शीश नवाया व सभी की खुशहाली की कामना की। यहां पर दूर-दूर से भक्त मां के दिदार के लिए आते हैं। नवरात्रे के पहले दिन भी भक्तों ने मां का आर्शीवाद प्राप्त किया। मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया है।

यह भी पढ़ेंः शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर में नवरात्रि के पहले दिन हजारों की संख्या में माथा टेकने पहुंचे श्रद्धालु

भक्तो ने बताया कि माता शूलिनी मे उनकी अपार आस्था है व माता शूलिनी सभी की मनोकानाएं पूर्ण करती है। उन्हांने कहा कि   वह नवरात्रो मे माता के दर्शन के लिए आये है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा जिला में सभी माता के मंदिरों मे भक्त अपनी-अपनी अराध्य देवी के दर्शन कर अपनी खुशहाली की कामना कर रहे है।

संवाददाताः अमरप्रीत सिंह पुंज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें